Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कौन थे गुरुदास कामत और कब की थी राजनीतिक करियर की शुरुआत, जानें कांग्रेस लीडर के बारे में बड़ी बातें

कौन थे गुरुदास कामत और कब की थी राजनीतिक करियर की शुरुआत, जानें कांग्रेस लीडर के बारे में बड़ी बातें

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत का बुधवार सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. कामत पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर साल 1972 में छात्र नेता के रूप में शुरू किया था.

Advertisement
gurudas kamat
  • August 22, 2018 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत का हार्ट अटैक से63 साल की उम्र में निधन हो गया. अस्पताल में भर्ती कामत पिछले काफी समय से बीमार थे. उनके निधन के बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल पहुंची. गुरुदास कामत ने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें कि कामत ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव औक कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भी रहे.

जानें गुरुदास कामत के बारे में

गुरुदास कामत को कांग्रेस ने गुजरात, राजस्थान, दादर एवं नागर हवेली, दमन और दीव का प्रभार सौंपा था लेकिन साल 2017 में उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत नॉर्थ वेस्ट मुंबई से साल 2014 तक सांसद भी रहे. मनमोहन सरकार में कामत संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री भी रहे. कामत का निधन बुधवार को दिल्ली के प्राइम अस्पताल में हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे.

गुरुदास कामत ने आरए पोद्दार कॉलेज से ग्रेजुएशन की. पेशे के वकील गुरुदास कामत ने 1972 में छात्रनेता के रूप में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया. वहीं साल 1976 में गुरुदास कामत को राष्ट्रीय छात्र संघ के ंमुंबई यूनिट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. कामत के निधन पर कांग्रेस महासचिव औऱ राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोग मे शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदास कामत के अचानक निधन की जानकारी मिलने से गहरा दुख पहुंचा. उन्होंने लिखा कि कामत के परिवाक के सदस्यों के प्रति मेरी दिल से संवेदना है.

यह भी पढ़ें- वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदास कामत का हार्ट अटैक से निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

7 राज्यों में बदले गए राज्यपाल, जम्मू-कश्मीर में सत्यपाल मलिक तो बिहार को मिले लालजी टंडन

Tags

Advertisement