भाई-बहन का पावन त्योहार रक्षाबंधन इस साल 22 अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई बहन की रक्षा करने का वादा करता है. हिंदू पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार सबसे पहले माता लक्ष्मी ने राजा बली को राखी बांधकर अपना भाई बनाया था और तब से ही यह त्योहार मनाया जाने लगा.
जानिए रक्षाबंधन के दिन किन बातों का रखें खास ख्याल
राखी बांधते समय भाई को पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बिठाएं.
ध्यान रखें राखी बांधते समय भाई के सिर पर एक रुमाल अवश्य होना चाहिए.
इसके बाद बहन भाई की दायीं कलाई पर राखी बांधनी चाहिए.
हालांकि, यह सारी बातें बहुत छोटी है लेकिन रक्षाबंधन के दिन इन बातों का विशेष महत्व रहता है, जिन्हें हम अक्सर भूल जाते हैं.
जानिए कब है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
इस साल राखी बांधने का समय – सुबह 06:15 से शाम 05:31 बजे तक है. लेकिन राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त – दोपहर 01:42 से शाम 04:18 बजे तक है, जिसकी विशेष मान्यता है. रक्षाबंधन वाले दिन भद्रा अंत का समय सुबह 06:15 AM है.