नई दिल्लीः महाठग सुकेश चंद्रशेखर अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। ठग सुकेश पर नामचीन हस्तियों से ठगी और जबरन वसूली के साथ – साथ मकोका के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। इस ठग से जुड़ी अभिनेत्रियों से लगातार पूछताछ जारी है। आज EOW ने जैक्लीन को दुबारा बुलाया है। वहीं नोरा फतेही से पूछताछ हो चुकी है।
आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ठगी और एक्सटॉर्शन के मामले के साथ ही उस पर मकोका के तहत भी एफआईआर दर्ज है। मकोका केस में पुलिस चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। इस मामले में अब एक पूरक आरोप पत्र (सप्लीमेंट्री चार्जशीट ) दाखिल होगी। जिसके चलते सुकेश से जुड़े मॉडल और फिल्म अभिनेत्रियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसमें नोरा फतेही, जैक्लीन फर्नांडीस, निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल के नाम शामिल है।
मकोका (MCOCA)का पूरा नाम महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट है। इस एक्ट को महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 1999 में लागू किया था। इस कानून के अंतर्गत सरकार को राज्य के अंदर संगठित अपराध को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। बता दें कि मकोका एक्ट उन कुख्यात अपराधियों, गैंगस्टरों एवं अंडर वर्ल्ड डॉन पर लगाया जाता है। जो किसी संगठित अपराध में शामिल हों। जैसे अंडरवर्ल्ड से जुड़े अपराधी, जबरन वसूली, फिरौती के लिए अपहरण, हत्या या हत्या की कोशिश, धमकी सहित ऐसे गैरकानूनी काम जिससे बड़े पैमाने पर पैसे बनाए जाते हो।
90 के दशक में महाराष्ट्र में संगठित अपराध बहुत बढ़ा हुआ था । इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार को एक सख्त कानून की जरूरत पड़ी। फलस्वरूप महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में मकोका एक्ट लागू किया। महाराष्ट्र के बाद साल 2002 में इसे दिल्ली में भी लागू किया गया। अभी यह कानून दिल्ली एवं महाराष्ट्र में लागू है।
पुलिस मकोका एक्ट किसी अपराधी पर संगठित अपराध में शामिल होने पर लगाती है। इस एक्ट को लगाने से पहले पुलिस को एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस से मंजूरी लेनी होती है। आमतौर पर आईपीसी की धारा के तहत जहां चार्जशीट दाखिल करने की अवधि 60 से 90 दिन है। वहीं मकोका कानून के अंतर्गत पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 180 दिनों का समय मिल जाता है। मकोका के अंतर्गत अपराध साबित होने पर 5 साल की कैद से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है।
Conman Sukesh:आज फिर EOW करेगी जैकलीन से पूछताछ, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
IRCTC Tatkal Ticket : छुट्टियों में घर जाने के लिए ऐसे बुक करें तत्काल टिकट
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…