नई दिल्ली. कर्नाटक में चले सियासी ड्रामे के बाद यह साफ हो गया है कि जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी राज्य में सीएम बनेंगे. खबर है कि कुमारस्वामी आने वाले बुधवार को शपथ ले सकते हैं. देशभर की मीडिया की नजर अब कर्नाटक में बनने जा रही जेडीएस- कांग्रेस की सरकार पर है. लेकिन इसी बीच हैरान करने वाली बात सामने आई है कि गुगल पर कुमारस्वामी की जगह उनकी पत्नी को लोग ज्यादा सर्च कर रहे हैं. इतना ही नहीं राधिका सोशल मीडिया पर भी ट्रेंडिंग में हैं. राधिका के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानकारी ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. राधिका से कुमारस्वामी ने दूसरी शादी की है. वहीं राधिका की भी यह दूसरी शादी है. राधिका मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री और प्रोड्यूसर हैं.
गौरतलब है कि सन 1986 में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी की पहली शादी अनीता से हुई थी. अब इत्तेफाक है कि इसी साल राधिका का जन्म भी हुआ था. वर्तमान में कुमारस्वामी की उम्र 58 वर्ष जबकि उनकी पत्नी राधिका महज 31 साल की हैं. दोनों के बीच पूरे 27 साल का फर्क है. साल 2005 में राधिका कुमारस्वामी के संपर्क में आईं थीं. साल 2006 में दोनों ने गुपचुप तौर पर शादी कर ली. किसी को भी दोनों के इस रिश्ते का अनुमान नहीं था.
कुमारस्वामी का परिवार भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए था. साल 2012 में पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान कुमारस्वामी ने एक कांग्रेसी नेता पर आरोप लगाया कि उन्होंने लंदन में शादी कर ली है. जवाब में कांग्रेसी नेता ने प्रत्यारोप करते हुए जनता के बीच कुमारस्वामी और राधिका का रोज खोल दिया.
हालांकि कुछ दिनों बाद दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर मान लिया. दरअसल इससे पहले भी इन दोनों के रिश्ते को लेकर खबरें उड़ने लगी थीं. दोनों का अपनी बेटी के साथ एक फोटो भी वायरल हुआ जिसके बाद राधिका ने इस रिश्ते के संकेत दे दिए.
राधिका संपत्ति के मामले में अपने पति से काफी आगे हैं. चुनाव आयोग में जमा एफिडेविट के मुताबिक, 124 करोड़ की संपत्ति राधिका के नाम पर है. वहीं कुमारस्वामी के पास कुल 44 करोड़ की संपत्ति है.
एफिडेविट के अनुसार कुमारस्वामी किसान हैं और उनकी पत्नी राधिका एक कारोबारी. गौरतलब है कि साल 2002 में राधिका ने कन्नड फिल्म ‘नीला मेघा शमा’ से करियर शुरू किया. उस दौरान राधिका नौंवी कक्षा की छात्र थीं. राधिका की पहली रिलीज फिल्म ‘नीनागागी’ है, जिसमें उन्होंने एक्टर विजय राघवेन्द्र के अपोजिट काम किया है.
कन्नड़ के साथ तमिल फिल्मों तक राधिका करीब 32 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं एचडी कुमारस्वामी की पहली पत्नी अनीता से एक बेटा है जिसका नाम निखिल गौड़ा है. जबकि कुमारस्वामी की राधिका से एक बेटी है जिसका नाम शमिका कुमारस्वामी है. सन 2000 में राधिका ने रतन कुमार से मंदिर में छुपकर शादी की. साल 2002 में रतन कुमार ने राधिका के पिता पर उनके अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की. रतन कुमार ने आरोप लगाया कि उसके पिता करियर खत्म होने के डर से राधिका को साथ ले गए. उसी साल रतन कुमार की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी.
प्रकाश राज का पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज, कहा- 56 इंच भूल जाइए, 55 घंटे नहीं संभाल पाए कर्नाटक
गिर गई येदियुरप्पा सरकार: कर्नाटक में बीजेपी के चाणक्य का सपना किसने किया चकनाचूर ?
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…