Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • KMAT Kerala Answer Key 2019 Released: केएमएटी केरल दिसंबर 2019 एग्जाम आंसर की जारी, kmatkerala.in पर करें चेक

KMAT Kerala Answer Key 2019 Released: केएमएटी केरल दिसंबर 2019 एग्जाम आंसर की जारी, kmatkerala.in पर करें चेक

KMAT Kerala Answer Key 2019 Released: केएमएटी केरल दिसंबर 2019 एंट्रेंस एग्जाम की आंसर की जारी हो गई है. केएमएटी एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kmatkerala.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएमएटी केरल दिसंबर 2019 एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 7 दिसंबर 2019 को जारी किया जा सकता है. इस वर्ष केएमएटी केरल दिसंबर 2019 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 1 दिसंबर 2019 को किया गया था.

Advertisement
KMAT Kerala Answer Key 2019 Released
  • December 2, 2019 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

केरल. KMAT Kerala Answer Key 2019 Released: केएमएटी केरल दिसंबर 2019 एग्जाम की आंसर की जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल एडमिशन सुपरवाइजरी कमेटी एंड फीस रेगुलेटरी कमेटी फॉर प्रोफेशनल कॉलेज केरल, केरल यूनिवर्सिटी ने केएमएटी केरल दिसंबर 2019 एग्जाम की आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा दे चुके उम्मीदवार केएमएटी केरल की आधिकारिक वेबसाइट kmatkerala.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक अगले हफ्ते केएमएटी केलर दिसंबर 2019 एग्जाम का रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है. आंसर की को देखकर उम्मीदवार अंदाजा लगा सकेंगे कि उनका पेपर कैसा हुआ है.

बता दें कि एडमिशन सुपरवाइजरी कमेटी एंड फीस रेगुलेटरी कमेटी फॉर प्रोफेशनल कॉलेज केरल, केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओसन स्टडीज की तरफ से केएमएटी केरल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 1 दिसंबर 2019 को किया गया था. बीते वर्ष CUSAT ने केएमएटी केरल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया था और एग्जाम के एक दिन बाद ही आंसर की जारी कर दी थी. वहीं रिजल्ट की घोषणा आंसर की जारी होने के 6 दिन बाद की गई थी. ऐसे में केएमएटी केरल दिसंबर 2019 एग्जाम का रिजल्ट 7 दिसंबर 2019 को जारी किया जा सकता है. आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है.

केरल के एमबीए और बिजनेस कॉलेजों में एडमिशन के लिए हर वर्ष केएमएटी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही कैट परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी इस एंट्रेंस एग्जाम में हिस्सा ले सकते हैं. केएमएटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 16 अगस्त 2019 को की गई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2019 थी. बीते सालों पर नजर डालें तो केएमएटी केरल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन फरवरी और जून महीनों में किया जाता रहा है. रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट में जगह बनाने वाले उम्मीदवार एमबीए और बिजनेस कॉलेज में ए़डमिशन ले सकेंगे.

KMAT Kerala Answer Key 2019 ऐसे करें डाउनलोड

  • केएमएटी केरल दिसंबर 2019 एग्जाम की आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kmatkerala.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे KMAT Kerala Answer Key 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
  • नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आंसर की स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
  • आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार आंसर की प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

RRB NTPC 2019 Exam Date: आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट फरवरी-मार्च 2020 में होगी जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट www.rrbcdg.gov.in

CBSE CTET 2019 Important Instruction: सीबीएसई सीटेट एग्जाम 6 दिसंबर को, यहां जानें परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण गाइडलाइन www.ctet.nic.in

Tags

Advertisement