Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kisan Kranti Padyatra Highlights: दिल्ली में प्रवेश की इजाजत मिलने के बाद किसानों ने खत्म किया आंदोलन, लौट रहे घर

Kisan Kranti Padyatra Highlights: दिल्ली में प्रवेश की इजाजत मिलने के बाद किसानों ने खत्म किया आंदोलन, लौट रहे घर

Kisan Kranti Padyatra Highlights स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने, कर्जमाफी, गन्ना का बकाया भुगतान सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर किसान यूनियन किसान क्रांति पदयात्रा पर आज दिल्ली पहुंचने वाली थी लेकिन इसे दिल्ली में घुसने से पहले ही रोक दिया गया. किसानों को रोकने के लिए दिल्ली से यूपी वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया. किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मंगलवार दोपहर मुलाकात की और सरकार ने किसानों की 9 में से 7 मांगों को मान लिया और इन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि किसान सरकार के किसी भी आश्वासन को स्वीकार नहीं करेंगे, लिहाजा उनका आंदोलन जारी रहेगा.

Advertisement
Farmers agitation for their demands Delhi
  • October 2, 2018 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Kisan Kranti Padyatra Highlights: कर्जमाफी, गन्ना का बकाया बिल चुकाने, बिजली के बढ़े दाम वापस लेने सहित 21 सूत्री मांगों के साथ भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दिल्ली आ रहे हजारों किसानों ने दिल्ली में घुसने की इजाजत मिलने के बाद अपना आंदोलन खत्म कर दिया है. इससे पहले हजारों की संख्या में किसानों को दिल्ली में घुसता देख प्रशासन ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर सील कर दिया गया. इसके बाद किसानों का गुस्सा फूट पड़ा.

हालांकि इससे पहले किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मंत्रियों के एक दल से मुलाकात की. इस बैठक में सरकार ने किसानों की 9 प्रमुख मांगों में 7 मांगों को मान लिया है. लेकिन किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने कई मामलों पर अपना रूख साफ नहीं किया. खासकर वे कर्ज माफी पर कुछ स्पष्ट नहीं कर सकें. सरकार ने इसे आर्थिक मामला बता कर इसे खारिज करने की कोशिश की. इससे नाराज किसानों ने आंदोलन को जारी रखने का फैसला किया है. किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि किसान सरकार के किसी भी आश्वासन को स्वीकार नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि हरिद्वार से दिल्ली आ रही भारतीय किसान क्रांति यात्रा सोमवार को साहिबाबाद पहुंची थी. इस दौरान किसानों ने हाइवे जाम कर दिया. इसके बाद मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंचने से पहले बॉर्डर सील कर दिया गया. किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में घुसने से रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है. पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू की गई है.

बता दें कि किसान क्रांति पदयात्रा कर्जमाफी और बिजली बिल के दाम करने की मांग के साथ 23 सितंबर को हरिद्वार से आरंभ हुई थी. इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मेरठ जिलों से गुजरते हुए किसानों का जत्था 1 अक्टूबर को गाजियाबाद पहुंचा. इन किसानों को यहीं रोक दिया गया है. भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दिल्ली यूपी बॉर्डर सील किए जाने पर कहा कि हमें यहां क्यों रोका गया है? रैली एक अनुशासित तरीके से आगे बढ़ रही थी. अगर हम अपनी सरकार को हमारी समस्याओं के बारे में नहीं बताते हैं तो हम किससे कहेंगे? क्या हम बात करने के लिए पाकिस्तान या बांग्लादेश जाएं?

इन किसानों की योजना गांधी जयंती के मौके पर राजघाट से संसद तक पदयात्रा करने की है. लेकिन पुलिस बैरिकेटिंग के कारण उन्हें फिलहाल यूपी में ही रुकना पड़ा है. यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिये हैं. साहिबाबाद में जिलाधिकारी और एसएसपी ने करीब घंटेभर किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन दिल्ली की तरफ कूच करने से नहीं रोक पाए. प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से वार्ता की जो विफल रही.

Kisan Kranti Padyatra Highlights

Tags

Advertisement