नई दिल्ली. कर्ज माफी और बिजली बिल माफी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान दिल्ली आ रहे हैं. उन्हें रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर सील कर दिया गया है. आज ये रैली दिल्ली की सीमा तक पहुंची तो हिंसक हो गई. दरअसल किसानों को रोकने के लिए पुलिस बल ने आंसू गैस और वाटर कैनन का प्रयोग किया है. ऐसे में किसानों की इस यात्रा को लेकर आम लोगों की ओर से भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. किसानों की इस यात्रा को रोकने में जुटी सरकार पर कोई तंज कस रहा है तो कोई आम लोगों को रोटी देने वाले किसानों की हालत को दयनीय बता अफसोस जता रहा है. बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार से चली किसान क्रांति पदयात्रा सोमवार को साहिबाबाद तक पहुंची थी.
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि- देश भर में किसान मर रहे हैं…आवाज़ दिल्ली पहुंची तो खबर आई इलाके में जाम है… वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- जब आपको भूख लगती है तो जो किसान आपके लिए अन्न पैदा करता है वो आज निराशा और गुस्से में है. किसान क्रांति यात्रा का समर्थन करें. हक मिलता नहीं आसानी से. किसी और ने लिखा कि सरकार पर हम शर्मिंदा हैं और किसानों के साथ हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- नहाकर किसानों के बहते खून से, दिल्ली सो रही है चैन-ओ-सुकून से.
एक और ट्विटर यूजर ने लिखा- ‘देख कर बहुत अफसोस होता है कि जिन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया आज उन्ही के जन्मदिन के दिन किसानों को सड़क पर आना पड़ रहा है.’ बता दें कि किसानों की पदयात्रा को राष्ट्रीय राजधानी में घुसने से रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है. साथ ही पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू की गई है. 21 सूत्री मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. साथ ही अब किसानों को रोकने के लिए पुलिस बल वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है.
Kisan Kranti Padyatra: हिंसक हुआ किसान आंदोलन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, छोड़ी वाटर कैनन
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…