Kisan Kranti Padyatra: अन्नदाता पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले तो भड़के लोग, कहा- क्या किसानों के साथ एेसा बर्ताव होगा?

Kisan Kranti Padyatra: उत्तराखंड के हरिद्वार से चली किसान क्रांति पदयात्रा मंगलवार को जब दिल्ली पहुंची तो किसानों को रोकने के लिए पुलिस बल ने आंसू गैस और वाटर कैनन का प्रयोग किया है. इससे भड़के लोगों ने कहा कि क्या किसानों के साथ एेसा बर्ताव होगा?

Advertisement
Kisan Kranti Padyatra: अन्नदाता पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले तो भड़के लोग, कहा- क्या किसानों के साथ एेसा बर्ताव होगा?

Aanchal Pandey

  • October 2, 2018 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कर्ज माफी और बिजली बिल माफी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान दिल्ली आ रहे हैं. उन्हें रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर सील कर दिया गया है. आज ये रैली दिल्ली की सीमा तक पहुंची तो हिंसक हो गई. दरअसल किसानों को रोकने के लिए पुलिस बल ने आंसू गैस और वाटर कैनन का प्रयोग किया है. ऐसे में किसानों की इस यात्रा को लेकर आम लोगों की ओर से भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. किसानों की इस यात्रा को रोकने में जुटी सरकार पर कोई तंज कस रहा है तो कोई आम लोगों को रोटी देने वाले किसानों की हालत को दयनीय बता अफसोस जता रहा है. बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार से चली किसान क्रांति पदयात्रा सोमवार को साहिबाबाद तक पहुंची थी. 

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि- देश भर में किसान मर रहे हैं…आवाज़ दिल्ली पहुंची तो खबर आई इलाके में जाम है… वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- जब आपको भूख लगती है तो जो किसान आपके लिए अन्न पैदा करता है वो आज निराशा और गुस्से में है. किसान क्रांति यात्रा का समर्थन करें. हक मिलता नहीं आसानी से. किसी और ने लिखा कि सरकार पर हम शर्मिंदा हैं और किसानों के साथ हैं.  एक ट्विटर यूजर ने लिखा- नहाकर किसानों के बहते खून से, दिल्ली सो रही है चैन-ओ-सुकून से. 

https://twitter.com/meemtomar/status/1046993731927363585

एक और ट्विटर  यूजर ने लिखा- ‘देख कर बहुत अफसोस होता है कि जिन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया आज उन्ही के जन्‍मदिन के दिन किसानों को सड़क पर आना पड़ रहा है.’ बता दें कि किसानों की पदयात्रा को राष्ट्रीय राजधानी में घुसने से रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है. साथ ही पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू की गई है. 21 सूत्री मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. साथ ही अब किसानों को रोकने के लिए पुलिस बल वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है.

Kisan Kranti Padyatra: हिंसक हुआ किसान आंदोलन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, छोड़ी वाटर कैनन

Kisan Kranti Padyatra Live Updates: यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर रोकी किसान क्रांति पदयात्रा में शामिल किसानों की पुलिस से हिंसक 

Tags

Advertisement