नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने बुधवार सुबह किसान क्रांति यात्रा को आखिरकार दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत दे दी जिसके बाद से पुलिस बल और किसानों के बीच चल रहा गतिरोध थम गया है. ये आंदोलन तब खत्म हुआ जब हजारों किसान दिल्ली के किसान घाट पहुंच गए. दिल्ली में प्रवेश कर पाने को बाद भारतीय किसान संघ(बीकेयू) के प्रमुख नरेश टिकैत ने किसानों की जीत बताते हुए कहा कि बीजेपी अपने उद्देश्य में विफल हुई है. उन्होंने कहा कि-‘सभी कठिनाइयों के बावजूद किसान जुटे रहे. हम अब 12 दिनों से मार्च कर रहे हैं. किसान थके हुए हैं. हम सरकार से अधिकारों की मांग जारी रखेंगे, लेकिन अब हम पदयात्रा खत्म कर रहे हैं और सभी घर लौट रहे हैं.’
प्रवेश की इजाजत मिलने के बाज हजारों की संख्या में किसान 200 से अधिक ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसान घाट पहुंचे. किसान रात दो बजे किसान घाट पहुंचे थे. जबकि मंगलवार को उन्हें पुलिस ने दिल्ली-यूपी की सीमा पर रोक दिया था. जिसके बाद पुलिस के साथ झड़प में कई किसान घायल भी हो गए थे. बता दें कि इस दौरान किसानों ने अपनी कुल 15 मांगें केंद्र सरकार के सामने रखीं जिनमें कर्ज माफी के अलावा फसल का सही मूल्य, बिजली की कीमत दर में छूट इत्यादि शामिल हैं. बता दें कि सरकार ने इन मांगों को अविलंब पूरा किया जाने का आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि आंदोलन कर रहे किसानों ने 10 दिन पहले उत्तराखंड के हरिद्वार से अपनी पदयात्रा शुरु की थी लेकिन मंगलवार को जब ये यात्रा दिल्ली यूपी की सीमा पर पहुंची तो वहां उन्हें तैनात सुरक्षा बल का सामना करना पड़ा.
कर्जमाफी पर टूटी किसानों और सरकार की बात, दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर ही डाला डेरा
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…