नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली को संबोधित किया. बीते 2 महीनों में ये यूपी में ये उनका पांचवां दौरा है. वे इसके बाद 29 जुलाई को लखनऊ भी जाएंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पीएम मोदी की इस रैली में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. शुक्रवार को संसद में केंद्र सरकार के अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद वे एक बार फिर विपक्षी पार्टियों पर हमलावर अंदाज में नजर आए.
पीएम मोदी की इस रैली में उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद थे. रैली को लेकर बीजेपी प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने कहा है कि रैली को लेकर किसानों के बीच खास उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज की रैली में जुटने वाली भीड़ में ये साफ देखा जा सकेगा क्योंकि किसान खेती को लेकर सरकार के फैसलों से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर किसानों का क्षेत्र है.
यहां पढ़ें PM Narendra Modi Kisan Kalyan Rally Highlights
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार न्यू इंडिया बनाने में जुटी हुई है, कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। कोई भी क्षेत्र हो दोगुनी गति से काम हो रहा है। शाहजहांपुर में भी इन योजनाओं से लाभ पहुंच रहा है। देश के 49 करोड़ परिवार को रोशन करने की हमारी योजना है। हमारी सरकार न्यू इंडिया बनाने में जुटी हुई है, कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, वो अपने भविष्य का आकलन के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाए, लेकिन उनका आकलन गलत था। क्योंकि देश बदल चुका है। यहां बेटियां अब जाग चुकी हैं। अब उनका फॉर्मूला कभी काम नहीं आने वाला है। साइकिल हो या हाथी किसी को भी अब बना साथी, लेकिन आपके स्वांग को देश जान चुका है।
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, वक्त बदल चुका है। देश बदल चुका है। देश के नौजवान का मिजाजा बदल चुका है। देश की बेटियां भी जाग चुकी हैं। लोकतंत्र के हर तंत्र को धमकाने की उनकी आदत, फॉर्मूला अब आगे काम नहीं आने वाला है। जब दल के साथ दल हो तो दलदल हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ही कमल खिलता है।
-विपक्ष पर हमला बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, पीएम की कुर्सी के सिवाए उनको न तो गरीब दिखता है, न नौजवान दिखता है, न ही किसान दिखता है। चार साल आपकी सेवा की है। मैंने कोई गलत काम किया है? मैंने कुछ अपने लिए किया क्या? मेरा गुनाह यही है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं। परिवारवाद के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ा हूं।
-रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बिजली मिलेगी तो गरीबों के बच्चे पढ़ेंगे, उसकी जिंदगी में बदलाव आएगा। हम बिजली पहुंचा रहे हैं और वे अविश्वास का कागज लेकर संसद में घूम रहे हैं। मां-बहनों को शौचालय की सुविधा देकर अनेक तकलीफों से बचाया जा रहा है।
-पीएम ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव एेसे की नहीं आया। जब 90 हजार करोड़ इधर-उधर हो गए तब कितनों की दुकानें बंद हो गईं। गलत काम बंद कर दे, हेराफेरी बंद कर दे तो एेसी सरकार पर वो भरोसा करेंगे क्या?
-पीएम ने कहा, ऐसे में हम उनसे पूछते हैं कि अगर घर तक बिजली नहीं पहुंची थी, उसका जिम्मेदारी कौन है। 70 सालों तक उन लोगों ने राज किया, लेकिन बिजली गांव और घरों तक बिजली नहीं पहुंचा सके। हमने संकल्प लिया है जिन लोगों ने यहां के लोगों को 18वीं सदी में जीने के लिए मजबूर कर दिया हम उसे बदल कर रख देंगे। हम जल्द ही सभी घरों तक बिजली पहुंचा कर रहेंगे।
पीएम ने कहा, हमने बिचौलियों और मुफ्तखोर लोगों का धंधा बंद करवा दिया ऐसे में वो हमें हटाना चाहते हैं। हमने देश के हर गांव हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया है। 18000 गांवों तक जब बिजली पहुंची तो उन लोगों ने ये बोलना शुरू कर दिया कि गांव में बिजली गई, लेकिन घरों तक नहीं पहुंची है।
-पीएम ने कहा, जनधन, आधार और मोबाइल के जरिए लाखों करोड़ों रुपया अब सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा है। पहले के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि केंद्र से एक रुपया निकलता है तो गरीबों तक 15 पैसा पहुंचता है, हम पूछते हैं उस वक्त देश में सिर्फ उन्हीं की सरकार थी फिर भी कौन सा पंजा पैसा खा जाता था, लेकिन हमनें इसे तोड़ कर दिखा दिया।
-पीएम ने कहा, यूरिया की नीम कोटिंग और फर्टिलाइजर में काम हुआ है। अब लोगों को इसके लिए परेशान नहीं होना पड़ता है। पीएम ने कहा, इस बार पहले की तुलना में 6 गुना अधिक गेहूं की खरीददारी की गई है। धान और गेहूं की खरीद शाहजहांपुर में बड़े स्तर पर की जा रही है। अब किसानों को समय पर उचित मूल्य मिल रहा है। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, देश की 8 करोड़ दलित वंचित महिलाओं को गैस का कनेक्शन मुफ्त में दिया गया। गरीबों को उनकी अपनी छत देने का काम किया जा रहा है।
-पीएम ने कहा, अपूर्ण और असंवेदनशील सोच ने देश और देश के किसानों का बहुत बड़ा नकुसान किया। सिंचाई से जुड़ी परियोजना को दशकों तक पिछली सरकार ने लटकाए रखी। बाण सागर परियोजना भी 4 दशकों से लटकी हुई थी उसे हमने पूरा किया। प्रदेश में योगी जी सरकार बनने के बाद बीते एक साल के दौरान काम की गति में दोगुनी तेजी आ गई।
पीएम ने कहा, पिछली सरकार विदेशों से पेट्रोल लाती रही और यहां देश में किसान परेशान होते रहे। अटल जी की सरकार ने ये योजना बनाई थी, लेकिन उसके बाद की सरकार ने इस पर कछुए की चाल में काम किया। हमारी सरकार ने इस पर काम किया, जिससे किसानों को फायदा मिले। पीएम ने कहा, पिछली सरकार विदेशों से पेट्रोल लाती रही और यहां देश में किसान परेशान होते रहे। अटल जी की सरकार ने ये योजना बनाई थी, लेकिन उसके बाद की सरकार ने इस पर कछुए की चाल में काम किया। हमारी सरकार ने इस पर काम किया, जिससे किसानों को फायदा मिले।
-पीएम ने कहा, पिछली सरकार ने जो व्यवस्था बना रखी थी उसे तोड़ने का हम प्रयास कर रहे हैं। पुरानी सरकार ने जो बकाया छोड़ रखा था उसे हम पूरा काम करने का काम कर रहे हैं.गन्ने की पैदावार जब ज्यादा होती है तो किसानों का पैसा फंस जाता है। ऐसे में हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि गन्ने से एथनॉल बनाने का काम किया जाएगा, इससे गाड़ी चलेगी.इस बार एथेनॉल का उत्पादन 4 गुना तक बढ़ेगा। एथनॉल बनाने में कोई नई तकनीक नहीं है। पिछली सरकार की नीयत ठीक नहीं थी।
-पीएम ने कहा, देश के करीब 5 करोड़ गन्ना किसानों के हित में फैसले लिए गए हैं। गन्ना किसानों को उनका बकाया जल्द से जल्द मिले इसके लिए अनेक उपाय किए गए हैं.चीनी के लिए एक न्यूनतम मूल्य तय किया गया, ताकि चीनी मिल वाले नुकसान का बहाना न बनाएं। चीनी निर्यात को भी खोला गया. पीएम ने कहा, हमनें किसानों के खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर कराया। जो पुराना बकाया है वो लगातार कम हो रहा है। आने वाले दिनों में बकाये की भुगतान गति और तेज होने वाली है.
-पीएम ने कहा, इस बार जो गन्ना बोया है उसका प्रति कुंतल लागत है वो 155 है। लेकिन इस बार जो मूल्य तय किया गया है वो पौने दो गुना हो रहा है. अगर चीनी की रिकवरी प्रति कुंतल कम भी होती है तो भी पहले से अधिक 261 रुपये का भाव मिलेगा। देश के हर किसान के परिवार के श्रम का सम्मान करने के लिए हमारी सरकार तत्पर है
-पीएम ने कहा, धान, मक्का, दाल व तेल वाली 14 फसलों के सरकारी मूल्य में 200 रुपये से 1800 रुपये की बढ़ोतरी इतिहास में पहले कभी नहीं हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले भी ऐसा कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. हमारी सरकार ने तय किया है कि इस बार आप जो गन्ना बेचेंगे, उसका लाभकारी मूल्य 20 रुपये बढ़ाकर 275 रुपये प्रति कुंतल कर दिया जाए.
-पीएम ने कहा, कुछ दिन पूर्व देशभर के गन्ना किसान मुझसे भेंट करने आए। तब मैंने कहा था कि बहुत जल्द अच्छी खबर उनको मिलेगी। आज शाहजहांपुर में मैं वही वादा पूरा करने आया हूं.पीएम ने कहा, हाल ही में सरकार ने फैसला किया है कि आपको अब गन्ने पर लागत मूल्य के ऊपर लगभग 80 प्रतिशत सीधा लाभ मिलेगा.
रैली का लाइव प्रसारण यहां देख सकते हैं:
अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा: समर्थन देने वाली पार्टियों का शुक्रिया
अमित शाह बोले- अविश्वास प्रस्ताव लाकर कांग्रेस ने दिखाया राजनीतिक दिवालियापन
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…