नई दिल्ली. भारत देश जो कि कृषि प्रधान देश हैं और यहां पर पूरा देश कृषि के उपर ही चलता है. आज किसान दिवस है लेकिन सरकार ने आज तक किसानों के लिए क्या किया है और जो किया है उस सुविधा का लाभ किसानों को मिल पाया है क्या. वहीं आज 23 दिसंबर को किसान दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके किसान दिवस की बधाई दी है. राहुल ने किसानों के लिए लिखा, ‘हमारे किसानों के आने वाले कल को सुरक्षित करने के लिए मैं वो हर कोशिश करने वाला हूँ जिससे उनका भविष्य सुरक्षित बने. यह सिर्फ़ वादा नहीं है, कर्तव्य भी है मेरा. किसान दिवस के अवसर पर देश के किसानों को सलाम आप हो तो हम हैं.
क्या आप जानते हैं कि आज ही क्यों किसान दिवस मनाया जाता है मतलब 23 दिसंबर ही किसान दिवस के रुप में मनाया जाता है. आपको बता दें कि आज के दिन मतलब 23 दिसंबर 1902 को भारत के पांचवे प्रधानमंत्री और किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था. यही कारण है कि आज उनकी ही याद में किसान दिवस को मनाया जाता है. किसान चौधरी चरण सिंह को अपना हितैषी और मसीहा मानते थे और आज भी वह उन्हें याद करते हैं.
चौधरी चरण सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के नूरपुर गांव में 23 दिसंबर 1902 को हुआ था. चरण सिंह का प्रधानमंत्री के रुप में कार्यकाल बहुत कम रहा था वह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक भारत के प्रधानमंत्री के पद पर रहे थे. हालांकि इतने कम दिनों में ही उन्होंने देश के किसानों का दिल जीत लिया था.
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…