नई दिल्ली : आज पूरे देश में लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. एक तरफ लोग इको फ्रेंडली लोहड़ी मना रहे हैं तो वहीं आज देश की राजधानी नई दिल्ली की सड़को पर किसान कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर लोहड़ी मनाएंगे. दरअसल, पिछले 50 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच आज यानी बुधवार को लोहड़ी के मौके पर किसानों ने अनोखे तरीके से लोहड़ी मनाने का ऐलान किया है.
किसान नेता मंजीत सिंह राय ने बताया कि सभी प्रदर्शन स्थलों पर आज शाम कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर वे लोहड़ी मनाएंगे. प्रदर्शन कर रहे 40 किसान संगठनों का शीर्ष संगठन संयुक्त किसान मोर्चा आज दिन में आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक भी करेगा. किसान संगठनों ने कल कहा था कि वे उच्चतम न्यायालय की तरफ से गठित समिति के समक्ष पेश नहीं होंगे और आरोप लगाया है कि यह सरकार समर्थक समिति है.
किसान संगठनों ने कहा कि उन्हें तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. उन्होंने तीन कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगाए जाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत किया है लेकिन समिति के सदस्यों की निष्पक्षता पर भी संदेह जताया है और उन्हें सरकार के लोग कहकर बुलाया है.
बता दें कि केंद्र सरकार और किसानों बीच चल रहे गतिरोध को रोकने के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में किसानों से जुड़े सभी मुद्दों पर सुनवाई हुई और सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए अगले आदेश तक तीनों कानूनों के अमल पर रोक लगा दी और चार सदस्यीय समिती का गठन कर दिया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भी किसानों का रूख बदला नहीं है और वो अभी भी कानूनों की वापसी की मांग पर डटे हुए हैं.
Kisan Andolan Update : कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला, तीनों कानूनों के अमल पर लगाई रोक
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…