Kisan Andolan: कल शुभकरण की अंतिम अरदास पर किसान करेंगे फैसला, फिलहाल दिल्ली कूच नहीं

नई दिल्ली: शंभू और खनौरी सीमा पर हड़ताल कर रहे किसानों ने दिल्ली कूच करने का फैसला 3 मार्च तक के लिए रोक दिया है, और शंभू सीमा पर किसान नेता मंजीत सिंह राय और बलदेव जीरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसकी घोषणा का शुभकरण अंतिम अरदास पर की जाएगी. 3 मार्च को दिल्ली कूच के दौरान, दिल्ली जाने वाले अन्य मार्गों जैसे शंभू और खनौरी पर भी मोर्चे बनाए जा रहे हैं. बता दें कि इसकी शुरूआत डबवाली से की गई है और यहां बड़ी संख्या में किसान भी जुटेंगे. यदि सरकार किसानों को आगे बढ़ने की इजाजत देती है तो ठीक है, नहीं तो किसान यहीं फंसे रहेंगे क्योंकि आंदोलनकारी किसान समूह नहीं चाहते कि संघर्ष में किसी और की जान जाए.

अरदास पर किसान करेंगे फैसला

सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल रविवार को बठिंडा के बल्लो गांव में शुभकरण के अंतिम अरदास के अवसर पर आधिकारिक घोषणा करेंगे. बता दें कि उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में वहां आने को कहा है. किसानों का आरोप है कि हरियाणा सरकार ने आंसू गैस के गोले दागने के लिए इजराइल से ड्रोन का इस्तेमाल किया है. किसानों ने साफ कर दिया है कि एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

फिलहाल दिल्ली कूच नहीं

इस बीच शंभू बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से कुछ किसान नेता भी शंभू बॉर्डर पहुंचे है. बता दें कि ट्रैक्टरों और गाड़ियों का एक काफिला शंभू प्रांत की सीमा पर लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक फैला है, जो किसानों को अस्थायी रूप से रोकता है.बता दें कि इस आंदोलन में कई महिलाएं भी हिस्सा ले रही हैं, और आसपास के गांवों से लोग किसानों के लिए लंगर लेकर आते हैं. विभिन्न गुरुद्वारा समितियां शंभू सीमा पर दिन-रात लंगर भी प्रदान करती हैं.

Amarnath Ghosh: भारतीय डांसर की अमेरिका में हुई गोली मारकर हत्या, जानें क्या है मामला

Tags

Chandigarhindia news inkhabarKisan andolan hindi newskisan andolan latest newsKisan Andolan Newskisan andolan update
विज्ञापन