नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश की एकता के लिए बहुत खतरनाक बताया हैं. उन्होंने कहा अब वह भारत को बांटने के लिए लोगों को भड़का रहे हैं. लंदन में राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि इस बार कांग्रेस के स्वघोषित राजकुमार ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं. इसी बीच उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू भी कहा.
केंद्रीय कानून मंत्री ने ट्वीट के जरिए लिखा कि, ”भारत के लोग यह जानते हैं कि राहुल गांधी पप्पू हैं लेकिन विदेशी नहीं जानते कि वह असल में पप्पू है. उनके मूर्खतापूर्ण बयानों का जवाब देना आवश्यक नहीं है, लेकिन दिक्कत यह है कि उनके भारत विरोधी बयानों का उपयोग देश विरोधी ताकतें भारत की छवि को खराब करने के लिए कर रही हैं.”
दरअसल किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी का कैम्ब्रिज में संबोधन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी भारत को बर्बाद कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में सिख, मुसलमान और ईसाई सभी रहते हैं. सभी भारत के नागरिक हैं, लेकिन पीएम मोदी ऐसा नहीं मानते है. वे इन्हें देश में दोयम दर्जे का नागरिक मानते हैं.
जहां राहुल गांधी के कैम्ब्रिज में दिए संबोधन पर देश में राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया था. इसी बीच बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के संबोधन को विदेशी भूमि पर भारत का अपमान बताया है. वहीं अब इसका जवाब देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा ‘भारत के सबसे लोकप्रिय और प्यार किए जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही मंत्री है- एक भारत, श्रेष्ठ भारत.
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी लोगों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने की वजह…