'राजनीति को फैशन समझती है कांग्रेस…' कानून मंत्री किरण रिजिजू का विपक्ष पर निशाना

नई दिल्ली : भारत के कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू गुरुवार को इंडिया न्यूज़ के राजनीतिक मंच पर पहुंचे. जहां उन्होंने इंडिया न्यूज़ से एक्सक्लूज़िव बातचीत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने विपक्ष में बैठी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए राजनीति को फैशन की संज्ञा दी है.

क्या बोले रिजिजू?

दरअसल जब किरण रिजिजू से सवाल किया गया कि चीन और भारत के सीमा विवाद को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री पर निशाना साध रही है तो उन्होंने जवाब दिया- साल 1962 में जब प्रधानमंत्री नेहरू जी कोलंबो से पालम एयरपोर्ट जा रहे थे तो कुछ पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था कि चीन के बॉर्डर पर किरकिरी हो रही है और आप क्या कर रहे हैं. उस दौरान उनका जो डायलॉग था वो था सारे चाइनीज़ को उठाकर फेंक दो. वहीं आज राहुल गांधी कह रहे हैं कि 15 मिनट में सारे चाइनीज़ को उठाकर फेंक दो.

प्रधानमंत्री पर क्या बोले?

आगे किरण रिजिजू बताते हैं कि 1962 से लेकर आज तक बॉर्डर पर हमारी क्या हालत रही इन लोगों को कोई समझ ही नहीं है. ये लोग फैशन में जाते हैं मस्ती करते हैं और टाइम पास करते हैं. इन लोगों को देश से कोई लेना देना नहीं है. इन लोगों को जनता के मुद्दे से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए हमारी तुलना नहीं हो सकती है. प्रधानमंत्री पर बात करते हुए रिजिजू कहते हैं कि प्रधानमंत्री के बारे में बात करने का अधिकार विपक्ष को नहीं है. आज प्रधानमंत्री की बदौलत हर भारतीय किसी भी देश में जाता है तो हमारा सीना चौड़ा हो जाता है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Tags

'राजनीति को फैशन समझती है कांग्रेस...' कानून मंत्री किरण रिजिजू का विपक्ष पर निशानाcongresskiran rijijukiran rijiju on congressKiren Rijijukiren rijiju comments on nehrukiren rijiju interviewkiren rijiju law ministerkiren rijiju newskiren rijiju on blunders by nehru on kashmir
विज्ञापन