पीएम मोदी ने जब ग्वालियर के टेकनपुर में बीएसएफ अकेडमी के एक कार्यक्रम में पहुंचकर चाय पीने की इच्छा जताई तो केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने उन्हें ग्री टी पीने की सलाह दी. इसपर मोदी ने कहा कि मुझे केवल दूध और चीनी वाली देसी चाय पसंद है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाय पीना बेहद हैं. ऐसे में कुछ समय पहले जब वे ग्वालियर के टेकनपुर में बीएसएफ अकेडमी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे तो उन्होंने चाय मांगी. इसपर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने उन्हें ग्रीन टी पीने की सलाह दे डाली. तो जवाब में मोदी ने कहा कि दूध और चीनी वाली देसी चाय पीने के बाद ही उन्हें खुशी मिलती है. गौरतलब है कि पीएम मोदी को अक्सर चाय की चुस्कियां लेते देखा जाता है. चाहे कोई राजनीतिक बैठक उनके घर पर भी हो तो चाय का खास इंतजाम रहता है. यहां तक कि मोदी कई मंचों से अपने बचपन में चाय बेचने के किस्से जनता के साथ साझा करते रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर उनका कॉफी से भी खास लगाव है. जब वे हिमाचल में जयराम रमेश के शपथ ग्रहण में पहुंचे थे तो शिमला के इंडियन कॉफी हाउस पर रूककर उन्होंने कॉफी का मजा लिया था. उस समय खबर आई थी कि सालों पहले जब मोदी पार्टी के काम से शिमला आते थे तब अक्सर यहां पर कॉफी पिया करते थे.
सोमवार को बीएसएफ अकेडमी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि साइबर सिक्युरिटी के मुद्दों को अहमियत देते हुए जल्द से जल्द निपटारा उनका किया जाना चाहिए. इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, टेकनपुर में अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मुझे लगा कि तीन सालों में प्रकृति में तेजी से बदलाव आया है.
https://www.youtube.com/watch?v=0X14jIuNpgo