Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एयरपोर्ट पर तीसरी बार रोकी गई किरणदीप कौर, विदेश नहीं जा सकी

एयरपोर्ट पर तीसरी बार रोकी गई किरणदीप कौर, विदेश नहीं जा सकी

नई दिल्लीःखालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को तीसरी बार एयरपोर्ट पर रोका गया।वह इंग्लैड जा रही थी। किरणदीप कौर ने कहा की अधिकारी नहीं चाहते कि मैं अवतार सिंह खांडा के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकूं। अधिकारियों को शक है कि मैं वहां भाषण शुरु करुंगी या कोई आंदोलन शुरु करुंगी। मै […]

Advertisement
एयरपोर्ट पर तीसरी बार रोकी गई किरणदीप कौर, विदेश नहीं जा सकी
  • July 19, 2023 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीःखालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को तीसरी बार एयरपोर्ट पर रोका गया।वह इंग्लैड जा रही थी। किरणदीप कौर ने कहा की अधिकारी नहीं चाहते कि मैं अवतार सिंह खांडा के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकूं। अधिकारियों को शक है कि मैं वहां भाषण शुरु करुंगी या कोई आंदोलन शुरु करुंगी। मै सिर्फ परिवार से मिलने के लिए कानून और मानवधिकारों के तहत यात्रा करने की कोशिश कर रही हूं।

वारिस दे पठान के मुखिया है अमृतपाल सिंह

वारिस दे पठान के मुखिया अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को तीसरी बार एयरपोर्ट पर रोका गया। किरणदीप कौर को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया । पहले भी उन्हें दो बार रोका जा चुका है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने मुझेतीसरी बार इंग्लैंड जाने से रोका है कानून के हिसाब से मुझे 180 दिन पहले अपने देश में प्रवेश करना होता है। पहले प्रचारित किया गया की मै इंग्लैंड भाग रही हूं। मै ब्रिटिश नागरिक हूं।

 

पहले भी रोका जा चुका है।

किरणदीप कौर को तीसरी बार एयरपोर्ट पर रोका गया। उन्होंने कहा की एक महीने पहले 14 जून को उड़ान बुक की थी लेकिन उस वक्त भी रोका गया। मुझे बताया जा रहा था कि मेरे जाने में कोई समस्या नहीं है फिर बोर्डिंग से कुछ घंटे पहले मुझे न जाने के लिए कहा गया।अभी तक कोई भी अधिकारी ने मुझसे सीधे या स्पष्ट बात नहीं की।मुझसे 18 तारीख तक कुछ दिन इंतजार करने का अनुरोध किया गया था।

 

Advertisement