Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधु व भिवानी के तोशाम से विधायक किरण चौधरी अपनी बेटी के साथ बीजेपी में शामिल हो गईं हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मां-बेटी को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। बीजेपी में शामिल होते ही किरण बोलीं कि यह एक नई शुरुआत हैं। एक […]
Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधु व भिवानी के तोशाम से विधायक किरण चौधरी अपनी बेटी के साथ बीजेपी में शामिल हो गईं हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मां-बेटी को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। बीजेपी में शामिल होते ही किरण बोलीं कि यह एक नई शुरुआत हैं।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए किरण ने लिखा कि नई शुरुआत और एक नया प्रभात है। आज सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना हेतु उन्नत क्षेत्र व प्रदेश के उद्देश्य से अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।हमारा वचन है कि चौ.बंसीलाल जी के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए हरियाणा व क्षेत्रवासियों के हित में सदैव समर्पित रहेंगे।
नई शुरुआत
एक नया प्रभातआज सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना हेतु उन्नत क्षेत्र व प्रदेश के उद्देश्य से अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
हमारा वचन है कि चौ.बंसीलाल जी के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए हरियाणा… pic.twitter.com/jLoiu9FLEZ
— Kiran Choudhry (@officekiran) June 19, 2024
बता दें कि किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति ने 18 जून को कांग्रेस छोड़ दी थी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफा भेजकर उन्होंने लिखा कि यहां पर पार्टी को निजी जागीर की तरह चलाया जा रहा है। उन्हें बेइज्जत किया गया है। कहा जा रहा है कि किरण चौधरी लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी श्रुति चौधरी की टिकट कटने से नाराज थी। 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हरियाणा में 10 में से 5 सीटें जीती है।
Rahul Gandhi Birthday: 54 साल के हुए राहुल, इस बार 10 जनपथ में माहौल रहेगा ख़ास