कांग्रेस छोड़कर फंस गईं किरण चौधरी, अब विधायकी से धोना पड़ेगा हाथ

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुईं हरियाणा की दिग्गज नेता किरण चौधरी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को पत्र भेजकर किरण चौधरी की विधानसभा सदस्य रद्द करने की मांग की है. बता दें कि किरण भिवानी जिले की तोशाम […]

Advertisement
कांग्रेस छोड़कर फंस गईं किरण चौधरी, अब विधायकी से धोना पड़ेगा हाथ

Vaibhav Mishra

  • June 19, 2024 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुईं हरियाणा की दिग्गज नेता किरण चौधरी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को पत्र भेजकर किरण चौधरी की विधानसभा सदस्य रद्द करने की मांग की है. बता दें कि किरण भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा सीट से विधायक हैं. कांग्रेस की बड़ी नेता मानी जाने वालीं किरण चौधरी बुधवार (19 जून) को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. उनके साथ ही उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली.

बीजेपी में शामिल होने के बाद ये कहा…

भाजपा में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए किरण ने लिखा कि नई शुरुआत और एक नया प्रभात है. आज सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना हेतु उन्नत क्षेत्र व प्रदेश के उद्देश्य से अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. हमारा वचन है कि चौ.बंसीलाल जी के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए हरियाणा व क्षेत्रवासियों के हित में सदैव समर्पित रहेंगे.

बेटी की टिकट कटने से नाराज थीं किरण

बता दें कि किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति ने 18 जून को कांग्रेस छोड़ दी थी. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफा भेजकर उन्होंने लिखा कि यहां पर पार्टी को निजी जागीर की तरह चलाया जा रहा है. उन्हें बेइज्जत किया गया है. कहा जा रहा है कि किरण चौधरी लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी श्रुति चौधरी की टिकट कटने से नाराज थीं. गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हरियाणा में 10 में से 5 सीटें जीती हैं.

यह भी पढ़ें-

बीजेपी की हुईं किरण-श्रुति चौधरी, समर्थकों ने लगाए चौधरी बंसीलाल जिंदाबाद के नारे

Advertisement