किम जोंग के पास इतनी संपत्ति, उत्तर कोरिया को लगभग दो साल बिठाकर खिला सकते है!

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे खतरनाक नेताओं की बात की जाती है तो सबसे पहले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का नाम सामने आता है.

Advertisement
किम जोंग के पास इतनी संपत्ति, उत्तर कोरिया को लगभग दो साल बिठाकर खिला सकते है!

Deonandan Mandal

  • October 13, 2024 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे खतरनाक नेताओं की बात की जाती है तो सबसे पहले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का नाम सामने आता है. अपनी कठोर नीतियों से चर्चित में रहने वाले किम जोंग की निजी संपत्ति किसी सामान्य नेता से कहीं ज्यादा है. अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक किम जोंग की कुल संपत्ति लगभग $5 बिलियन यानी 41,500 करोड़ है, इससे वो उत्तर कोरिया को लगभग दो साल बिठाकर खिला सकते है.

किम जोंग अपने देश के सर्वेक्षण और आर्थिक प्रबंधन में ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपना प्रभाव रखने के लिए जाना जाता है. किम जोंग की संपत्ति का बड़ा हिस्सा विदेशी बैंक खातों में जमा है जिनकी संख्या 200 से ज्यादा बताई जाती है. ये खाते सिंगापुर, चीन और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में फैले हुए हैं. इन खातों से किम जोंग अपने विदेशी लेन-देन करते हैं और अपने धन को छिपाते हैं.

ऐसे जीवन जीते हैं किम जोंग

किम जोंग अपनी व्यक्तिगत जीवन शान-शौकत से जीते हैं. किम जोंग की सालाना आय करीब 830 करोड़ मानी जाती है. उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता होने के नाते यह रकम उन्हें प्राप्त होती है और इसका मुख्य स्रोत देश की वित्तीय प्रणाली और राज्य के संसाधनों पर नियंत्रण है. किम जोंग अपने महंगे शौक के लिए जाने जाते हैं और उनके पास कारों का एक बड़ा कलेक्शन है जिसमें कई लग्ज़री गाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा किम जोंग के पास एक निजी विमान भी है और इसका उपयोग विदेश यात्राओं के लिए करते हैं.

हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क

Advertisement