"जान से मारो या कुछ भी करो….पैसे चाहिए बस" बिजली बिल वसूली पर अफसर की दबंगई

भोपाल: “जान से मारो या कुछ भी करो….पैसे चाहिए बस…अपना घर बेचकर लाओ, मुझे मोटा पैसा चाहिए…”ये शब्द इंदौर के विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र अधिकारी तरुण चावला के हैं। यही नहीं, इन्होंने जनता को गंदी-गंदी गालियां देते हुए अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि मुझे पैसा (वापसी) चाहिए, उसके लिए उसका घर लूटो या मारो, जो चाहे करो। ध्यान रखें कि पैसा ज़्यादा होना चाहिए। अभी तक 40 फीसदी कलेक्शन ही आ पाई है। आपको बता दें, अधिकारी तरुण चावला इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र स्थित विद्युत वितरण कंपनी के सिरपुर क्षेत्र अधिकारी है.

 

कर्मियों को कर रहे थे टाइट

मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारी तरुण चावला अपने कर्मचारियों को फोन पर टाइट रहे थे. उनका यह ऑडियो वायरल होते ही आस-पड़ोस के लोगों के साथ-साथ हिंदू संगठन बजरंग दल के लोगों ने भी कड़ी आपत्ति जताई। इतना ही नहीं बजरंग दल के नेताओं ने इस अधिकारी को निलंबित करने की भी मांग की है. वहीं, कांग्रेस ने शिवराज राज्य सरकार पर भी कड़ा निशाना साधा।

 

कांग्रेस ने जताई आपत्ति

 

इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि अधिकारी किसके आदेश पर इस तरह बिल वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सेवक हैं या बदमाश। इसके साथ ही कांग्रेस ने अधिकारी के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही है। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होते ही चावला की आधिकारिक शिकायत बिजली कंपनी के सीईओ अमित तोमर के सामने पेश की गई, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

“सीएम की सीख ठंडे बस्ते में”

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रवासी भारतीय सम्मेलन और निवेशक सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर रही है. इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को तमाम मुद्दों को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इस दौरान अधिकारी द्वारा जनता से अभद्र भाषा का प्रयोग करने का ऑडियो वायरल होने के बाद साफ दिखाई दे रहा है कि उन्होंने सीएम के सीख को कैसे ताक पर रख दिया है. इस ऑडियो को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल राज्य सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Tags

Audio ViralCM shivraj singhElectricity Distribution Company Indoreelectricity officer statementElectricity Officer Tarun Chawlaindore newsmadhya pradesh newsइंदौर समाचारऑडियो वायरलबिजली अधिकारी का बयानबिजली अधिकारी तरुण चावलाबिजली वितरण कंपनी इंदौरमध्य प्रदेश समाचारमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
विज्ञापन