Khelo India University Games: गुवाहाटी में 19 फरवरी से शुरुआत, 20 खेलों में 4500 एथलीट लेंगे हिस्सा

नई दिल्लीः खेलो इंडियन यूनिवर्सिटी गेम्स 19 फरवरी को असम में होंगे। गुवाहाटी में आयोजित होने वाले 11 दिवसीय खेल में 200 संस्थानों के 4,500 एथलीट भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिभागियों को एक वीडियो संदेश देंगे। इस बीच, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ चौथे KIUG के उद्घाटन पर उपस्थित रहेंगे।

मशहूर गायक पापोन परफॉर्म करेंगे

असम की खेल और युवा मामलों की मंत्री नंदिता गारलोसा ने संवाददाताओं से कहा कि पहला कार्यक्रम यहां सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पापोन के नाम से मशहूर गायक अंगराग महंत प्रस्तुति देंगे. हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि KIUG केंद्र की खेलो इंडिया पहल का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर के खेलों को विकसित करना और देश भर से युवा प्रतिभाओं की पहचान करना है।

दरअसल, यह खेल प्रतियोगिता गुवाहाटी समेत उत्तर पूर्व के छह शहरों में आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में 20 खेल विधाओं में कुल मिलाकर 262 स्वर्ण, 263 रजत और 297 कांस्य पदक जीते जाएंगे।

गुवाहाटी एथलेटिक्स, रग्बी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, तैराकी, बैडमिंटन, हॉकी, तलवारबाजी, कबड्डी, महिला फुटबॉल, टेनिस, मल्लखंभ, जूडो और टेबल टेनिस सहित 16 खेलों की मेजबानी करेगा।

Tags

athletesguwahatiIndia News In HindiinkhabarKhelo India University Gameslatest india news updatesPM modiखेलो इंडिया
विज्ञापन