IND vs WI 1st T20 नई दिल्ली. IND vs WI 1st T20 भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 का दूसरा मुकाबला कल यानि 18 फ़रवरी को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए भारत को […]
नई दिल्ली. IND vs WI 1st T20 भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 का दूसरा मुकाबला कल यानि 18 फ़रवरी को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए भारत को 7 विकेट खोकर 157 रनो का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोहकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (40), आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन (35), सूर्यकुमार यादव (नाबाद 34) और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 24) ने बेहतरीन पारियां खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
#TeamIndia seal a 6-wicket win 💪💪@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/AoDdAjA2Lh
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
18 फ़रवरी -ईडन गार्डन्स
20 फ़रवरी – ईडन गार्डन्स
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, शाहरुख़ खान,
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फेबियन एलन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रॉवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, काइल मायेर्स, हेडन वॉल्श जूनियर.