राजस्थान: इस बार इतिहास बदलेगा… पायलट-गहलोत विवाद ख़त्म होने की ख़बरों के बीच खरगे का ट्वीट

जयपुर: काफी लंबे समय से राजस्थान कांग्रेस में चल रही पायलट बनाम गहलोत की लड़ाई पर लगाम लगने की खबर सामने आई है. जहां गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की बैठक में इस लड़ाई पर विराम लगाते हुए पायलट की तीनों शर्तें मान लेने की खबर सामने आई है. इस बीच दिल्ली में हुई बैठक को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में वह लिखते हैं, पार्टी एकजुट होकर आने वाले चुनाव में जनता के बीच आएगी.

जन-सेवा, राहत और सबका उत्थान,
प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्थान।

कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुँचाया है।

पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी।

राजस्थान का हर वर्ग – किसान, खेत-मज़दूर, युवा, महिलाएं व समाज का… pic.twitter.com/J9Z4TvXnyi

— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 6, 2023

पार्टी एकजुट होकर लड़ेगी- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अपने इस ट्वीट में लिखा, कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुंचाया है. पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी। उन्होंने आगे लिखा, राजस्थान का हर वर्ग – किसान, खेत-मज़दूर, युवा, महिलाएं व समाज का हर एक वर्ग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है। हम सब की आकांक्षाओं का ख़्याल रखेंगे। राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है। इस बार इतिहास बदलेगा। खरगे के अलावा राज्य सभा सांसद के सी वेणुगोपाल ने भी ट्वीट कर बैठक की जानकारी दी है.

An extremely fruitful strategy meeting on the upcoming Rajasthan elections at the AICC HQ, chaired by INC President Sh. @Kharge ji, in the presence of Sh. @RahulGandhi ji, AICC In-Charge @Sukhjinder_INC, CM Sh. @ashokgehlot51 ji attending virtually, along with other senior… pic.twitter.com/OsU4rw8ivi

— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) July 6, 2023

ये हैं पायलट की तीन मांगे

राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC को ख़त्म कर फिर से इसका गठन हो
पेपर लीक होने पर जिन भी छात्रों का नुकसान हुआ है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.
पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराई जाए

सिंहदेव जैसा होगा पायलट का हाल ?

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ में सिंहदेव बनाम सीएम भूपेश बघेल की लड़ाई भी शांत करवाई है. जहां टीएस सिंहदेव को विधानसभा चुनाव से कुछ ही समय पहले डिप्टी सीएम का पद सौंप दिया है. कुछ इसी तरह की संभावना राजस्थान में भी जताई जा रही थी जहां जल्द ही पायलट को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है.

Tags

ashok gehlotKC VenugopalPilot-Gehlot dispute solvedRajasthan Assembly ElectionRajasthan Assembly Election NewsSachin Pilotअशोक गहलोतकांग्रेसकेसी वेणुगोपालमल्लिकार्जुन खरगे
विज्ञापन