नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं में जुबानी जंग तल्ख़ होती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने सीएम योगी पर हमला करते हुए उन्हें साधुओं के वेश में आतंकी बताया था। जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ लोग आज संत की वेश में गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं। इसके जवाब में योगी ने भी तगड़ा पलटवार किया और मल्लिकाजुर्न खड़गे को उस दौर की याद दिलाई जब मुस्लिम लीग ने उनके घर में आग लगा दी थी। आइये जानते हैं इस घटना के बारे में….
80 साल की उम्र में कांग्रेस के अध्यक्ष बने मल्लिकाजुर्न खड़गे जब सिर्फ 3 साल के थे तो उनपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। अपनी आंखों के सामने उनकी मां और बहन जिंदा जल गई और वो कुछ नहीं कर पाएं। 1948 में हैदराबाद के निजाम के रजाकारों ने कुछ लोगों के घरों में आग लगा दी थी, इसमें खड़गे का घर भी शामिल था। इस घटना के बारे में पहली बार खुलासा किया था खुद उनके बेटे प्रियांक खड़गे ने। जिसमें उन्होंने कहा कि कैसे उस हादसे में उनके पिता मल्लिकार्जुन और दादा मपन्ना बच गए।
प्रियांक के मुताबिक निजाम के रजाकारों ने पूरे इलाके में तोड़फोड़ मचा दी, लूटपाट की। कई घरों हमला किया गया। उस समय हैदराबाद राज्य था। मल्लिकार्जुन के पिता खेतों में काम कर रहे थे तभी उन्हें लोगों ने खबर दी कि रजाकारों ने उनके टिन की छत वाले घर में आग लगा दी है। वो चार लाख की संख्या में लोगों पर हमला कर रहे थे। मपन्ना भागे-भागे घर पहुंचें लेकिन सिर्फ खड़गे को बचा पाए। आग में खड़गे की मां-बहन और चची जलकर मर गईं। अब सीएम योगी ने उसी घटना का जिक्र कर कहा है कि इतना कुछ होने के बाद भी खड़गे चुप है क्योंकि मुस्लिम वोट बैंक का सवाल है, कहीं वो खिसक न जाए। योगी के पलटवार पर अभी तक कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है।
भयंकर भूल कर बैठी थीं माता सीता, बदले में मिली ऐसी सजा पूरी जिंदगी पछताईं
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…