नई दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष बने 2 साल बीत चुके हैं. पिछले महीने 26 अक्टूबर को खड़गे ने बतौर कांग्रेस अध्यक्ष दो साल पूरे हुए. इस 82 साल के हो चले खड़गे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनेगा इसकी चर्चा तेज हो गई है. इस दौरान सियासी गलियारों में एक नाम कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में काफी तेजी से उछला है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए इस नेता का नाम गांधी परिवार की लिस्ट में सबसे ऊपर है.
कांग्रेस के जिस नेता का नाम पार्टी अध्यक्ष बनने की दौड़ में आगे बताया जा रहा है उसका नाम रणदीप सिंह सुरजेवाला है. हरियाणा से आने वाले सुरजेवाला को गांधी परिवार का काफी करीबी माना जाता है. सुरजेवाला के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी यानी गांधी परिवार के तीनों प्रमुख सदस्यों से अच्छे संबंध हैं.
सुरजेवाला फिलहाला राज्यसभा सांसद हैं. हाल ही में खत्म हुए हरियाणा चुनाव में उन्होंने पार्टी के लिए काफी मेहनत की थी. सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने इस चुनाव में कैथल विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. हरियाणा चुनाव के बाद सुरजेवाला ने अब फिर राष्ट्रीय राजनीति सक्रियता बढ़ा दी है. इस बीच उनका नाम कांग्रेस अध्यक्ष बनने की रेस में बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने खुलेतौर पर इसे लेकर कुछ नहीं कहा है.
महाराष्ट्र जीतने के लिए MVA की उलेमाओं से डील! 17 सूत्री मांग तुष्टिकरण
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…