नई दिल्ली : महिला आरक्षण बिल पर आज राज्यसभा में चर्चा हो रही है. राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे महिला बिल का समर्थन किया और कहा कि इंडिया गठबंधन के दल भी इसका समर्थन कर रहे है. अपने भाषण में खरगे कविता भी सुनाया. उन्होंने कहा कि कोमल है तू कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है. जग को जीवन देने वाली मौत भी तुझसे हारी है. सतियों के नाम पर तुझे जलाया गया, सीता जैसी परीक्षा भी हुई. बहुत हो चुका अब मत सहना, तुझे इतिहास बदलना है. कोमल है तू कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है. उन्होंने आगे कि हम नारी शक्ति को बढ़ावा दे रहे है और इसका समर्थन कर रहे है लेकिन बस ये जुमला न हो.
मल्लिकार्जन खरगे ने कहा कि इस बिल में महिला आरक्षण बिल में ओबीसी के लिए भी आरक्षण नहीं है. सरकार को सलाह दिया कि इस बिल में संशोधन कर सकते है और ओबीसी को आरक्षण दे सकते है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि आप ओबीसी महिलाओं को पीछे क्यों छोड़ रहे है. आगे उन्होंने कहा कि सरकार ये बताए कि किस तारीख और साल में लागू करेगी.
राज्यसभा में निर्मला सीतारमण ने विपक्ष को जवाब दिया है. इस बीच वित्त मंत्री ने कहा कि हमसे सवाल पूछा जा रहा है कि इस बिल को लाने में 9 साल क्यों लगे ? मैं आपको बताती हूं. हमारी सरकार ने इतने दिनों में कई योजनाओं से महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजूबत करने का काम किया है. जो काम आपकी सरकारों ने नहीं किया था, उन सारे कामों को हमें करना पड़ा. हम लोग महिलाओं से संबंधित मामलों में कोई राजनीति नहीं करते है. यह प्रधानमंत्री के लिए विश्वास का विषय है इसलिए हम वो सब कुछ करते हैं जो हमने किया. चाहे वह अनुच्छेद 370 हो, तीन तलाक या महिला आरक्षण विधेयक.
अमेठी-वायनाड सीट महिला आरक्षित कर दूं तो… जेपी नड्डा ने कांग्रेस के लिये मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच…
ईरानी महिलाओं में मौजूदा सत्ता के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। बता दें कि…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीतियों…
बांग्लादेश वायुसेना चीन से चेंगदू J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट खरीदने की योजना बना रही है।…
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगवाया गया 'सरकारी समोसा' उनकी थाली तक पहुंचने से…
यह घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है, जहां एक यात्री और ट्रेन टिकट परीक्षक…