नई दिल्लीः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी एक्शन मोड में आ गए हैं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी अपनी हार मंथन कर रही है। इस मीटिंग में चुनाव संगठन में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही गई। सूत्रों के मुताबिक राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चाबुक चलाने की पावर तक दे दी है।
इसके अलावा आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए गए। कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम की भूमिका और पूरी चुनाव प्रक्रिया को लेकर देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया है।
सीडब्ल्यूसी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुटबाजी और अनुशासन पर सलाह दी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़े फैसले लेने और संगठन में बदलाव की बात कही। बैठक में जब मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी जवाबदेही और संगठनात्मक फैसलों में देरी का जिक्र करते हुए कहा कि सिस्टम को सही करने के लिए मुझे चाबुक चलाना पड़ेगा तब समर्थन करते हुए राहुल गांधी ने तुरंत कहा, खड़गे जी, खरगे जी चाबुक चलाइए!
वहीं, सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को घेरा, लेकिन उन्होंने ईवीएम बनाम बैलेट पर स्पष्ट राय नहीं दी। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि हम बैलेट से चुनाव चाहते हैं। बैठक में प्रियंका गांधी ने भी कहा कि ईवीएम या बैलेट पर पार्टी का रुख साफ होना चाहिए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। इसलिए अब पार्टी ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ रही है।
ये भी पढ़ेंः- महाराष्ट्र हारते ही बुरी तरह बौखलाए खड़गे ने राहुल को दिखाई आंखें, रौद्र रूप देखकर…
200 रुपए में पाकिस्तान को दे रहा था भारत की खुफिया जानकारी, गुजरात ATS ने…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…