बेंगलुरु/नई दिल्ली: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में मंत्री जमीर अहमद खान के कालिया वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस ने पलटवार किया है. जेडीएस ने कहा है कि जमीर को अपनी पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी रंग देखना चाहिए. मालूम हो कि इससे पहले जमीर अहमद खान ने केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने कुमारस्वामी को कालिया कहकर संबोधित किया है.
बताया जा रहा है कि मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने चन्नापटना विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सीपी योगेश्वर के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीपी योगेश्वर पहले बीजेपी में चले गए थे, लेकिन फिर वह कांग्रेस में आ गए. मालूम हो कि यहां से कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी जनता दल सेक्युलर (JDS) से उम्मीदवार हैं.
खान ने प्रचार के दौरान कहा कि योगेश्वर जब कांग्रेस छोड़कर गए तो उनके पास बीजेपी में शामिल होने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. वह जेडीएस में शामिल होने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, क्योंकि ‘कालिया कुमारस्वामी’ भारतीय जनता पार्टी से भी ज्यादा खतरनाक है. अब योगेश्वर फिर से घर आ गए हैं.
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…