November 13, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खड़गे भी तो काले हैं… कांग्रेस नेता के कालिया वाले बयान पर कुमारस्वामी की पार्टी ने दिया जवाब
खड़गे भी तो काले हैं… कांग्रेस नेता के कालिया वाले बयान पर कुमारस्वामी की पार्टी ने दिया जवाब

खड़गे भी तो काले हैं… कांग्रेस नेता के कालिया वाले बयान पर कुमारस्वामी की पार्टी ने दिया जवाब

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : November 11, 2024, 9:43 pm IST
  • Google News

बेंगलुरु/नई दिल्ली: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में मंत्री जमीर अहमद खान के कालिया वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस ने पलटवार किया है. जेडीएस ने कहा है कि जमीर को अपनी पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी रंग देखना चाहिए. मालूम हो कि इससे पहले जमीर अहमद खान ने केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने कुमारस्वामी को कालिया कहकर संबोधित किया है.

चन्नापटना में प्रचार के लिए पहुंचे थे

बताया जा रहा है कि मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने चन्नापटना विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सीपी योगेश्वर के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीपी योगेश्वर पहले बीजेपी में चले गए थे, लेकिन फिर वह कांग्रेस में आ गए. मालूम हो कि यहां से कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी जनता दल सेक्युलर (JDS) से उम्मीदवार हैं.

कुमारस्वामी को कहा ‘कालिया’

खान ने प्रचार के दौरान कहा कि योगेश्वर जब कांग्रेस छोड़कर गए तो उनके पास बीजेपी में शामिल होने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. वह जेडीएस में शामिल होने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, क्योंकि ‘कालिया कुमारस्वामी’ भारतीय जनता पार्टी से भी ज्यादा खतरनाक है. अब योगेश्वर फिर से घर आ गए हैं.

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक CM सिद्धारमैया की मुश्किलें बढ़ी, ED खटखटाएगी दरवाजा

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन