नई दिल्ली: इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुतमत के आकड़े को छू नहीं पाई. हालांकि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने बहुत हासिल करके नई सरकार बना लिया है. वहीं नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. नई सरकार बनने के बाद से ही विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निशाना साधते हुए कहा था कि एनडीए की सरकार कभी भी लुढ़क सकती है.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैं खरगे से पूछना चाहता हूं कि जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार बनी थी तब कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत नहीं था. इंडिया गठबंधन के लोग अक्सर कहते रहते हैं कि एनडीए की सरकार नहीं चलेगी, जब UPA की सरकार बनी थी तो भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ऐसा कोई सवाल नहीं उठाया जाता था. खरगे को मेरी सलाह है कि आप विपक्ष की भूमिका को अच्छे से निभाएं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गलत और भ्रामक प्रचार करके उन्होंने (इंडिया गठबंधन) यहां की जनता को भ्रम में डाल दिया, इसलिए उन्हें गलती से कुछ बल मिल गया है. वे लोग 100 तो दूर 50 सीटों के नीचे ही रहते.
Also read….
बॉर्डर 2′ की रिलीज डेट का ऐलान, आलिया भट्ट फिर हुईं डीपफेक का शिकार…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…