सुप्रीम कोर्ट की दूसरे जाति व दूसरे धर्म में शादी करने वालों को फटकार के बाद खाप पंचायतों ने शीर्ष अदालत को धमकी दे डाली है. उनका कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट हमारे रिति रिवाजों या परंपराओं में हस्तक्षेप करता है तो हम लड़कियों को जन्म देना ही बंद कर देंगे.
नई दिल्लीः सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने खाप पंचायत को दूसरी जाति और दूसरे धर्म में शादी का विरोध करने के लिए फटकार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दो व्यस्क अगर अपनी मर्जी से शादी करते हैं तो तीसरा उसमें दखलनदाजी नहीं कर सकता. जिस पर खाप पंचायत ने भी सुप्रीम कोर्ट को धमकी दी है कि अगर उन्होंने उनकी प्राचीन संस्कृति में कुछ भी हस्तक्षेप किया को वो लड़कियों को जन्म देना बंद कर देंगे.
सुप्रीम कोर्ट को धमकी देते हुए बालयान खाप के प्रमुख नरेश टिकैट ने कहा कि वो सभी सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन उनकी पुरानी परंपरा और संस्कृति में सुप्रीम कोर्ट या फिर कोई और हस्तक्षेप करे ये वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. बता दें कि सोमवार को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने खाप पंचायतों पर बैन की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कड़ी टिप्पणी की थी. दाखिल की गई याचिका में समान गोत्र, अंतरजातीय या दूसरे धर्म में विवाह करने पर ऑनर किलिंग को देखते हुए बैन की मांग की गई थी.
सुप्रीम कोर्ट को धमकी देने के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो लड़कियों को कभी इतना नहीं पढ़ाएंगे कि वो अपने फैसले खुद लेने लगें. जरा सोचो की क्या होगा जब समाज में लड़कियां कम होती जाएंगी. खाप पंचायत का कहना है कि शीर्ष अदालत हमारी परंपराओं में दखल न दे नहीं तो हम लड़कियों को जन्म देना ही बंद कर देंगे.