नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि पहलवानों पर दर्ज मुकदमें 9 जून तक वापस लिए जाएं. राकेश टिकैत ने दी आंदोलन करने की धमकी किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि, ‘ सरकार के पास 9 […]
नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि पहलवानों पर दर्ज मुकदमें 9 जून तक वापस लिए जाएं.
किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि, ‘ सरकार के पास 9 जून तक का समय है, सरकार जिस तरह से बातचीत करना चाहे, उस तरह से बातचीत करें. बच्चे बहुत परेशान हैं, उनको लगातार धमकियां मिल रही हैं. ऐसे में हमारी पहली प्राथमिकता है कि उनपर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएं और आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम आंदोलन करेंगे. ‘
18 जनवरी से पहलवानों ने दूसरी बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर डब्लूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला. अब इनके समर्थन में 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी उतर आए हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पहवानों का समर्थन जताया है. उन्होंने कहा है कि, बेटियों के इन हालात के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार हैं.
पहलवान लगातार डब्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. अब पहलवानों को कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन भी मिल गया है. पूर्व वायनाड सांसद ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में कहा है कि, ‘ भारत के लिए 25 अंतरराष्ट्रीय मेडल लाने वाली बेटियां आज सड़कों पर न्याय का गुहार लगा रही हैं. यौन शोषण में 15 घिनौने अपराध का आरोपी सांसद (बृजभूषम शरण सिंह) पीएम मोदी की सुरक्षा कवच में बिल्कुल सुरक्षित है. पहलवान बेटियों के इन हालात के जिम्मेदार देश की मोदी सरकार है.’