खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत, सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा

नई दिल्ली। सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक और भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएस हाईवे 101 पर गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई. हालांकि, खालिस्तानी आतंकी की मौत के संबंध में अभी तक न तो अमेरिकी सरकार और न ही खालिस्तानियों ने पुष्टि की है.

दो महीने में 3 खालिस्तान समर्थकों की मौत

बता दें कि पिछले दो महीनों के अंदर तीन खालिस्तानी नेताओं की मौत हुई है, इनमें अवतार सिंह खांडा, हरदीप सिंह निज्जर और परमजीत सिंह पंजवार शामिल है. बताया जा रहा है कि इन सबकी मौत के बाद करीब 3 हफ्तों तक गुरपतवंत सिंह पन्नू छिपा रहा था. हाल ही में उसने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर खालिस्तान समर्थकों की मौत के लिए अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया था.

यूट्यूब वीडियो से सिखो को भड़काता था

गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तानी यूट्यूब चैनल का बड़ा चेहरा था. वो अमेरिका में बैठकर यूट्यूब वीडियो के जरिए सिखों को भड़काता था. खालिस्तान अभियान से सिख युवाओं को जोड़ने के लिए पन्नू सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता था. पिछले दिनों पंजाब में ऐसे कई लोग पकड़े गए, जिन्हें पन्नू ने सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तानी नारे लिखने के लिए भड़काया था.

कनाडा: 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या, गुरुद्वारे के पास मारी गोली

Tags

"khalistan supporterGurpatwant SinghGurpatwant Singh died in road accidentGurpatwant Singh Pannu diedKhalistaniKhalistani diedKhalistani Gurpatwant Singh diedkhalistani newsKhalistani protestorKhalistani protestor accident in USKhalistani supporterRoad accidentroad accident in USsupporter of khalistanUSUS latest updateus newsUS Road accidentWorld News in Hindiअमेरिकाअमेरिका नवीनतम अपडेटअमेरिका में सड़क दुर्घटनाअमेरिकी सड़क दुर्घटनाअमेरिकी समाचारखालिस्तान समर्थकखालिस्तानीखालिस्तानी की मृत्युखालिस्तानी गुरपतवंत सिंह की मृत्युखालिस्तानी प्रदर्शनकारीखालिस्तानी समर्थकखालिस्तानी समाचारगुरपतवंत सिंहगुरपतवंत सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्युविश्व समाचार हिंदी मेंसड़क दुर्घटना
विज्ञापन