पंजाब में ही छिपा है खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह, पुलिस ने होशियारपुर में सर्च ऑपरेशन किया शुरू

चंडीगढ़। भगोड़ा और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश पुलिस को पिछले 11 दिनों से है। इसी बीच मंगलवार देर रात पुलिस ने अमृतपाल सिंह के होशियारपुर में छिपने की सूचना मिलने के बाद होशियारपुर- फगवाड़ा रोड को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा पुलिस ने रोड के साथ लगते मरनिया कलां गांव को सीलकर खेतों और घर-घर में तलाशी अभियान भी चला रही  है। बता दें, एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों की अगुवाई में होशियारपुर, कपूरथला और जालंधर पुलिस के करीब 500 से ज्यादा जवान अमृतपाल को ढूढ़ने की सर्च आपरेशन टीम में जुटे हुए है। वहीं कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

देर रात पुलिस को मिली सूचना

बता दें पुलिस को मंगलवार देर शाम इनोवा कार में अमृतपाल और उसके साथियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की टीमों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया था। इस दौरान कार में सवार लोग मरनिया कलां के पास गुरुद्वारा श्री भाई चंचल सिंह के पास गाड़ी को खड़ा कर भाग गए थे। फिलहाल पुलिस को गाड़ी से कुछ कपड़े मिले है।

आशंका जताई जा रही है कि कार में अमृतपाल सिंह और उसके साथी हो सकते हैं। इसके अलावा इन लोगों के पास के ही गांव में छिपे होने की आशंका को देखते हुए, तीन जिलों की पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। गांव में आने वाली हर गाड़ी की चेकिंग की जा रह है। खेतों और घरों में भी अमृतपाल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि अमृतपाल इनोवा कार के जरिए फगवाड़ा से होशियारपुर की तरफ जा रहा था।

सरपंच ने क्या कहा ?

मामले पर गांव के सरपंच जसविंदर सिंह ने कहा कि करीब 8:30 बजे इनोवा गाड़ी हमारे गांव में दाखिल हुई थी और गुरुद्वारा साहिब की तरफ निकली थी। उसके पीछ एक फॉर्च्यूनर गाड़ी चल रही थी और फिर पुलिस की गाड़ियां थी। लेकिन आगे रास्ता बंद होने की वजह से इनोवा में सवार लोगों ने गुरुद्वारे के पास गाड़ी रोकनी पड़ी और फिर दीवार फांदकर वहां से फरार हो गए।

Tags

amritpal cctvamritpal new lookamritpal singhamritpal singh arrestamritpal singh arrest newsamritpal singh arrestedAmritpal singh CCTVamritpal singh khalistanamritpal singh khalsaamritpal singh latest news
विज्ञापन