चंडीगढ़। भगोड़ा और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश पुलिस को पिछले 11 दिनों से है। इसी बीच मंगलवार देर रात पुलिस ने अमृतपाल सिंह के होशियारपुर में छिपने की सूचना मिलने के बाद होशियारपुर- फगवाड़ा रोड को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा पुलिस ने रोड के साथ लगते मरनिया कलां गांव को सीलकर खेतों और घर-घर में तलाशी अभियान भी चला रही है। बता दें, एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों की अगुवाई में होशियारपुर, कपूरथला और जालंधर पुलिस के करीब 500 से ज्यादा जवान अमृतपाल को ढूढ़ने की सर्च आपरेशन टीम में जुटे हुए है। वहीं कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
बता दें पुलिस को मंगलवार देर शाम इनोवा कार में अमृतपाल और उसके साथियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की टीमों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया था। इस दौरान कार में सवार लोग मरनिया कलां के पास गुरुद्वारा श्री भाई चंचल सिंह के पास गाड़ी को खड़ा कर भाग गए थे। फिलहाल पुलिस को गाड़ी से कुछ कपड़े मिले है।
आशंका जताई जा रही है कि कार में अमृतपाल सिंह और उसके साथी हो सकते हैं। इसके अलावा इन लोगों के पास के ही गांव में छिपे होने की आशंका को देखते हुए, तीन जिलों की पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। गांव में आने वाली हर गाड़ी की चेकिंग की जा रह है। खेतों और घरों में भी अमृतपाल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि अमृतपाल इनोवा कार के जरिए फगवाड़ा से होशियारपुर की तरफ जा रहा था।
मामले पर गांव के सरपंच जसविंदर सिंह ने कहा कि करीब 8:30 बजे इनोवा गाड़ी हमारे गांव में दाखिल हुई थी और गुरुद्वारा साहिब की तरफ निकली थी। उसके पीछ एक फॉर्च्यूनर गाड़ी चल रही थी और फिर पुलिस की गाड़ियां थी। लेकिन आगे रास्ता बंद होने की वजह से इनोवा में सवार लोगों ने गुरुद्वारे के पास गाड़ी रोकनी पड़ी और फिर दीवार फांदकर वहां से फरार हो गए।
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…