नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को रविवार (23 अप्रैल) की सुबह मोहा के गांव रोडे से गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार की देर रात वह इस गांव में पहुंच गया था जहां रविवार की सुबह वह गुरुद्वारा साहिब में सांगत को संबोधित करता दिखा. इसके बाद पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया था. […]
नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को रविवार (23 अप्रैल) की सुबह मोहा के गांव रोडे से गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार की देर रात वह इस गांव में पहुंच गया था जहां रविवार की सुबह वह गुरुद्वारा साहिब में सांगत को संबोधित करता दिखा. इसके बाद पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया था. पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को लेकर असम की डिब्रूगढ़ जेल पहुंच चुकी है जहां उसे रखा जाएगा. 36 दिन बाद अमृतपाल पुलिस के हत्थे चढ़ा है लेकिन इसकी पटकथा पहले से ही तैयार होने का दावा किया जा रहा है.
दरअसल कहा जा रहा है कि पत्नी से हुई पूछताछ के बाद अमृतपाल दबाव में आया और उसने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया. बता दें, बीते गुरुवार को अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को विदेश जाते समय रोक दिया गया था वह लंदन की फ्लाइट लेने जा रही थीं. श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट राजासांसी (अमृतसर एयरपोर्ट) पर अमृतपाल सिंह को सुबह 11:40 बजे रोक लिया गया था जहां उसकी फ्लाइट ढाई बजे रवाना ओने वाली थी. सुरक्षा एजेंसियों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की.
बता दें, अमृतपाल की पत्नी किरणदीप के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी होने के कारण उसे किसी भी तरह की यात्रा करने की अनुमति नहीं है. जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए इमिग्रेशन कार्यालय ले जाया गया जहां किरणदीप से अलग-अलग अधिकारियों ने पूछताछ भी की. इस दौरान अमृतपाल की पत्नी से दस्तावेजों पर अंडर टेकिंग भी ली गई और उसकी यात्रा रद्द करवा दी गई. सुरक्षा एजेंसियों ने बाद में जानकारी दी कि किरणदीप अपने कुछ परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए लंदन जा रही थी. अब ये दावा किया जा रहा है कि अमृतपाल ने पुलिस के आगे सरेंडर इसी घटना के बाद किया है.
दूसरी ओर बीते शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अमृतपाल को लेकर बड़ा बयान दिया था जहां बेंगलुरु में गृह मंत्री ने कहा था कि पंजाब में खालिस्तानी लहर नहीं है और केंद्र स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है जहां किसी भी समय अमृतपाल की गिरफ्तारी की जा सकती है. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अमृतपाल की गिरफ़्तारी के पीछे गृह मंत्री के इस बयान के बाद हुई तेज कार्रवाई भी है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव