Advertisement

प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे खली, महाराज जी बोले तुम्हें जेल होगी… जानें क्या है मामला?

नई दिल्ली: अभी कुछ महीनों पहले द ग्रेट खली को बागेश्वर धाम में देखा गया था. वहीं इस साल एक बार फिर से खली प्रेमानंद महाराजा के दरबार में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे. वहां पहुंचकर उनके पूरे परिवार के चेहरे पर खुशी देखी गई. साथ ही साथ उन्होंने महाराज जी से कई तरह […]

Advertisement
प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे खली, महाराज जी बोले तुम्हें जेल होगी… जानें क्या है मामला?
  • August 8, 2024 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: अभी कुछ महीनों पहले द ग्रेट खली को बागेश्वर धाम में देखा गया था. वहीं इस साल एक बार फिर से खली प्रेमानंद महाराजा के दरबार में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे. वहां पहुंचकर उनके पूरे परिवार के चेहरे पर खुशी देखी गई. साथ ही साथ उन्होंने महाराज जी से कई तरह के सवाल पूछे और उनका मार्गदर्शन लिया.

 

जीवन किसके लिए है

 

बता दें की खली ने महाराज जी से सवाल किया कि किसके लिए जीना चाहिए, परिवार के लिए या फिर संसार के लिए. उनका सवाल सुनने के बाद महाराज ने कहा कि आपका जीवन किसके लिए है, मुझे पहले इस बात का जवाब दो. वहीं खली इस सवाल को सुनने के बाद कहते है कि मुझे नहीं पता .

तब महाराज जी ने कहा कि आप जो जी रहे हो, वो भगवान के लिए, आप उन्हीं के अंश हो. तुम्हारा नाम खली है, लेकिन वह तुम नहीं हो, बल्कि वो सिर्फ तुम्हारा ढांचा है, जिस वक्त तुम मां के गर्भ में थें, तब तुम्हारा नाम खली नहीं था, जब बाहर आए तब उस ढांचे का नाम रखा गया ‘खली’.

 

जेल हो जाएगी

 

उन्होंने आगे कहा कि तुम्हारा अधिकार ये नहीं है तुम अपने शरीर को नष्ट करो, अभी कानूनी कार्रवाई में अगर ये साबित कर दिया जाए की आप अपने शरीर को खत्म करना चाहते हैं, तो आपको तुरंत जेल हो जाएगी, इसलिए ये बात जान लो दुनिया का कोई भी इंसान हो, वो सिर्फ भगवान के लिए ही जी रहे हैं.

 

बेटी रोने लगी

 

कुछ देर बाद ही महाराज से खली की पत्नी कहती है कि मेरी बेटी का एक सवाल है ये श्री कृष्ण जी को बहुत प्यार करती है, उन्हें अपना भाई मानती है, राधा जी और कृष्ण जी की पेंटिंग भी बनाती  रहती है, उनको राखी भी बांधती है. इतने में दरबार  खली की बेटी रोने लगती है.

तब महाराज जी बोलते हैं कि इतना सुंदर तुम्हारा भाव है कि श्री कृष्ण का नाम सुनते ही तुम्हारे आखों में आंसू आ गए, तुम तो बहुत पहले की कोई भजन करने वाली सखी होगी, नहीं तो ऐसा कैसे हो सकता है.

 

 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी संसद में थें, तब उन्होंने कही ये बात… देश में आग लगेगी, पीएम पर हमला होगा, इसके बाद ही दिखा बांग्लादेश में हिंसा!

 

Advertisement