Advertisement

खैरागढ़ में जीती कांग्रेस, 20,167 वोटों से दी मात

खैरागढ़, देश के चार राज्यों की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में चार सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इन चारों ही सीटों पर भाजपा की हार हुई है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल को […]

Advertisement
खैरागढ़ में जीती कांग्रेस, 20,167 वोटों से दी मात
  • April 16, 2022 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

खैरागढ़, देश के चार राज्यों की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में चार सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इन चारों ही सीटों पर भाजपा की हार हुई है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल को 20 हजार 167 से वोटों से मात दी है.

पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा ने लगभग तीन लाख वोटों से जीत हासिल की, जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के ही बाबुल सुप्रियो ने 9,904 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं, बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राजद के अमर पासवान ने जीत दर्ज की, तो महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी जयश्री जाधव ने 18 हज़ार वोटों से जीत हासिल की.

आसनसोल से जीते बिहार बाबू

आसनसोल सीट से बिहार बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने लगभग तीन लाख वोटों से जीत हासिल की है. यहाँ से शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल को हराया है.

बालीगंज से जीते बाबुल सुप्रियो

बालीगंज सीट से तृणमूल के बाबुल सुप्रियो ने 9,904 वोटों से जीत हासिल की है. वोटिंग के आखिरी राउंड में टीएमसी के बाबुल सुप्रियो को 50 हजार 722 वोट मिले. वहीं, दूसरे नंबर पर सीपीआई-एम के प्रत्याशी रहे, उन्हें चुनाव में 30 हजार 818 वोट जबकि तीसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी रहे. उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 12 हजार 967 वोट मिले हैं.

उपचुनाव परिणाम LIVE: बिहार में RJD, पश्चिम बंगाल में TMC की जीत, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे, बीजेपी को झटका

बिहार में आरजेडी ने लहराया परचम

बिहार के बोचहां विधानसभा सीट के उपचुनाव परिणाम में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अमर पासवान ने बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.

कोल्हापुर में जीती कांग्रेस

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कांग्रेस के प्रत्याशी जयश्री जाधव ने 18 हज़ार से वोटों से जीत हासिल की है. जयश्री ने भाजपा के सत्यजीत कदम को हराया है.

Ajinkya Rahane Cricket Career: टीम इंडिया के बाद अब आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी दिखाया इस स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता

Advertisement