केशव को दिल्ली बुलाकर कहा योगी जी को ठोक दो… कांग्रेस नेता के बयान से यूपी में बवाल

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में यूपी में लगे झटके के बाद बीजेपी संगठन और योगी सरकार के बीच खटपट की खबरें हैं. चर्चा है कि उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में कई नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूपी बीजेपी की इस अंदरूनी कलह पर विपक्षी दल खूब तंज कस […]

Advertisement
केशव को दिल्ली बुलाकर कहा योगी जी को ठोक दो… कांग्रेस नेता के बयान से यूपी में बवाल

Vaibhav Mishra

  • July 26, 2024 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में यूपी में लगे झटके के बाद बीजेपी संगठन और योगी सरकार के बीच खटपट की खबरें हैं. चर्चा है कि उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में कई नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूपी बीजेपी की इस अंदरूनी कलह पर विपक्षी दल खूब तंज कस रहे हैं.

इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली बुलाकर ये निर्देश दिया गया है कि योगी जी को ठोक दो.

सुरजेवाला ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि दिल्ली में बैठा कौनसा नेता केशव मौर्य को ऐसे निर्देश दे रहा है. हो सकता है कि पीएम मोदी या गृह मंत्री अमित शाह या जेपी नड्डा ऐसे इशारे कर रहे हैं. अब असली बात तो वही जानें क्योंकि वो उनका घर है.

आपसी वॉर चल रहा है

सुरजेवाला ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अब यूपी में भाजपा के अंदर आपसी बुलडोजर वॉर चल रहा है. दिल्ली के इशारे पर मुख्यमंत्री योगी जी को ठोकने की बात हो रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी तक यूपी की योगी सरकार लोगों के हितों पर बुलडोजर चला रही थी, लेकिन अब सरकार के अंदर आपस में ही बुलडोजर चलना शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें-

यूपी में योगी ही रहेंगे सीएम, बागियों को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का सख्त संदेश

Advertisement