लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार का एक साल हो गया है. लखनऊ में इंडिया न्यूज मंच के विशेष कार्यक्रम में योगी सरकार के दिग्गज नेताओं सहित विपक्षी दलों के नेताओं से भी बात की. इस मौके पर राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया ने विशेष बातचीत की और साल भर के कार्यों को लेकर सवाल उठाए. पहले ही सवाल में केशव प्रसाद मौर्य से पूछा कि सिर्फ एक साल के कार्यकाल में फूलपुर उप चुनाव में हार का क्या कारण रहा. इस पर जवाब देते हुए मौर्य ने कहा कि हम दोनों सीटों पर विनम्रता के साथ हार स्वीकार करते हैं. लेकिन 2019 के चुनाव में पूरी तैयारी की जाएगी.
लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि इस हार से भी हमने बहुत कुछ सीखा है. मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था में बहुत सुधार किया है. हमने भयमुक्त उत्तर प्रदेश बनाने का वादा किया था जिसे पूरा किया गया है. बिजली व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि पहले चार पांच जिलों को बिजली मिलती थी लेकिन हमने सभी 75 जिलों को बिजली देने का काम किया. इसके साथ ही उन्होंने भर्तियों में भ्रष्टाचार रोकने के कदम उठाए इसका भी हमें कुछ नुकसान हुआ.
इसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा बसपा गठबंधन की उम्मीद नहीं थी लेकिन दोनों के बीच गठबंधन हुआ जिसके कारण बीएसपी के कुछ वोट सपा को ट्रांसफर हुए. सपा बसपा गठबंधन के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि हमें पहले इसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन हमारी तैयारी सपा से लड़ने के लिए थी बीएसपी के इस तरह खुले तौर पर गठबंधन करने की नहीं थी. 2019 के लिए सपा बसपा के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब ये गठबंधन करें या नहीं लेकिन हमारी तैयारी दोनों के गठबंधन के हिसाब से ही होगी.
गोरखपुर उप चुनाव परिणाम के वक्त मीडिया की एंट्री रोकने वाले डीएम राजीव रौतेला बने कमिश्नर
यूपी में बीजेपी को एक और झटका, समाजवादी पार्टी में शामिल हुए BJP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के दामाद
केशव प्रसाद मौर्य से इंडिया न्यूज की पूरी बातचीत सुनने के लिए इस वीडियो को देखें.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…