Inkhabar logo
Google News
दिल्ली से लौटते ही योगी सरकार पर फिर फायर हुए केशव मौर्य, कहा- पार्टी ही…

दिल्ली से लौटते ही योगी सरकार पर फिर फायर हुए केशव मौर्य, कहा- पार्टी ही…

लखनऊ: बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ लौट आए हैं. इस बीच उन्होंने बिना नाम लिए राज्य की योगी सरकार पर फिर से निशाना साधा है. केशव ने कहा है कि सरकार के बल पर कभी भी चुनाव नहीं जीता जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ही चुनाव लड़ती है और पार्टी ही जीतती है.

दिल्ली से मिला है ये निर्देश

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले केशव को दिल्ली आलाकमान से ज्यादा भाव नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि 27 और 28 जुलाई को दिल्ली में हुई बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में केशव को सीएम योगी से तालमेल बिठाने का निर्देश मिला है. इसके अब माना जा रहा है कि केशव मुख्यमंत्री योगी से चल रही अपनी अदावत खत्म कर लेंगे.

क्यों अपनाया है बागी तेवर?

बता दें कि 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त केशव प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष थे. इस चुनाव में पार्टी को बंपर जीत मिली थी, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर योगी आदित्‍यनाथ को बिठा दिया गया. इसके बाद 2022 के चुनावों में जब केशव को हार का सामना करना पड़ा तब भी उन्होंने दबी आवाज में कहा कि वो हारे नहीं, साजिश के तहत हराए गए हैं.

इसके बाद उनकी स्थिति पार्टी में कमजोर हो गई थी. लेकिन अब लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जब पार्टी के अंदरखाने सीएम योगी की स्थिति कमजोर बताई जा रही है. तो केशव मौर्य बगावती तेवर अपनाकर अपनी खोई हुई ताकत वापस पाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-

सीएम योगी बड़े पलटवार की तैयारी में! केशव मौर्य को हराने वालीं पल्लवी पटेल से मिले

Tags

bjpcm yogi adityanathinkhabarKeshav PrasadUP Politicsuttar pradeshइनखबरउत्तर प्रदेशकेशव प्रसादबीजेपीयूपी राजनीतिसीएम योगी आदित्‍यनाथ
विज्ञापन