Advertisement

Kerla: केरल बलास्ट मामले में एक सख्स ने किया सरेंडर, यूपी पुलिस भी हाई अलर्ट

नई दिल्लीः केरल के एनर्काकुलम स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए जोरदार धमाकों के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राज्य के 14 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए है। इन […]

Advertisement
Kerla: केरल बलास्ट मामले में एक सख्स ने किया सरेंडर, यूपी पुलिस भी हाई अलर्ट
  • October 29, 2023 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः केरल के एनर्काकुलम स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए जोरदार धमाकों के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राज्य के 14 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए है। इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं 40 लोग घायल हो गए है।

एक सख्स ने किया सरेंडर

केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी में स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए तीन धमाकों के बाद एक शख्स के सरेंडर करने की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने यह दावा करते हुए आत्मसमर्पण किया है। उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम लगाया था। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं की है कि उसका ब्लास्ट से कोई कनेक्शन है या नहीं। दूसरी तरफ राज्यों में अलर्ट कर दिया गया है। राज्य के 14 जिलों के एसपी को अपने इलाको में सख्त सुरक्षा रखने का आदेश दे दिया गया है। साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए रखी है। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

खुफिया विभाग ने जारी किया था अलर्ट

खबरों के मुताबिक, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनजर भारतीय खुफिया एजेंसी ने अलर्ट जारी किया था। जिसमें बताया गया था कि भारत में यहूदी स्थान पर हमले हो सकते है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा जारी किए गए दो आईएसआईएस आतंकवादियों ने मुंबई के एक महत्वपूर्ण यहूदी स्थल चावड़ हाउस की रेकी की थी।

केरल के बाद यूपी में हाई अलर्ट

केरल में हुए धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी करते हुए यूपी एटीएस को विशेष रुप से तैयार रहने का आदेश दिया है। एटीएस को बीते दिनों मिले इंटेलीजेंस इनपुट को दोबारा खंगालने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही इजरायल फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े हुए हर कार्यक्रम पर नजर रखने का आदेश जारी किया गया है। प्रदेश के कानपुर, मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़, लकनऊ, हापुड़, बागपत, बरेली, बागपात, रामपुर, आगरा समेत कई जिलों को विशेष निगराणी के आदेश दिए गए है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर है।
Ernakulam Blast Live Updates, Kerala Police, Jehovah Witnesses Meeting, Kerala Blast, Incendiary Device, NIA, NSG

Advertisement