Kerala shocker: झगड़ा उस वक्त शुरू हुआ, जब महिला अपने पति और सीपीएम नेता के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव कर रही थी. तभी सीपीएम नेता ने उसके पेट में लात मार दी.
कोझीकोड. केरल के कोझीकोड में एक सीपीएम लीडर के कथित तौर पर पेट में लात मारे जाने के बाद एक महिला को अबॉर्शन कराना पड़ा. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना उस वक्त घटी, जब वह थंबी नाम के सीपीएम नेता और अपने पति के बीच झगड़े में बीच-बचाव कर रही थी. इसके बाद सीपीएम नेता ने उसके पेट पर बुरी तरह लात मार दी और उसे खून आना शुरू हो गया. टाइम्स नाउ के मुताबिक महिला का अबॉर्शन कराया गया.
इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, जब मुख्य आरोपी फरार है. महिला के परिवार वालों ने पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया, ताकि मुख्य आरोपी जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. महिला के पति ने कहा कि सीपीएम के कार्यकर्ता रोज मेरे पास आकर कहते थे कि मैं सीपीएम नेता के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ले लूं. लेकिन मैं अंत तक लड़ाई लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि न्याय मांगने के लिए पुलिस स्टेशन के सामने बैठूंगा.मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
Woman forced to undergo abortion after being allegedly kicked in the stomach by a CPM leader in Kerala's Kozhikode. Police have registered case pic.twitter.com/7FzDvAyFRQ
— ANI (@ANI) February 15, 2018