Kerala New Initiative केरल :New Initiative केरल के पलक्कड़ जिले के एक स्कूल में समानता को बढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स को सर या मैडम के बजाए टीचर कहना होगा. नए नियम बनाने का यह पहला स्कूल है. इस स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या कुल 300 है. उसमें 8 पुरुष शिक्षक और 9 महिला शिक्षक है. […]
केरल :New Initiative केरल के पलक्कड़ जिले के एक स्कूल में समानता को बढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स को सर या मैडम के बजाए टीचर कहना होगा. नए नियम बनाने का यह पहला स्कूल है. इस स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या कुल 300 है. उसमें 8 पुरुष शिक्षक और 9 महिला शिक्षक है. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस नए नियम का विचार सबसे पहले पुरुष स्टाफ सदस्य का था. उन्होंने कहा कि हमारे स्टाफ सदस्य संजय कुमार वी. ने सर या मैडम कहने की प्रथा को खत्म करने का सुझाव दिया. वह पलक्कड़ में समाजिक कार्यकर्ता बोबन मट्टुमंथा के एक अभियान से प्रेरित थे. बोबन ने सर और मैडम बोलने की प्रथा को खत्म करने के लिए सरकार के सामने अपनी सुझाव रखी.बोबन ने कहा कि स्कीलों में इस तरह का बदलाव जरूरी है.सूचना के अनुसार प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस तरह का बदलाव एक पंचायत द्वारा किया जा रहा है.
स्कूल ने 1 दिसंबर 2021 से ही अपने सभी छात्रों को निर्देश दिया गया है कि सभी मैडम और सर को सिर्फ टीचर से संबोधित करेंगे. इस नयी पहल से अभी से ही नए बदलाव देखने को मिले है. कुछ स्टूडेंट्स टीचर कहना शुरू कर चुके है.