वायनाड। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। आज सुबह वो केरल के कन्नूर पहुंचे। इसके बाद सड़क मार्ग से वायनाड रवाना हुए। जहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कृषि और किसानों को नजरअंदाज कर रही है।
वायनाड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारे किसानों और कृषि को नजरअंदाज किया जा रहा है। किसानों को बिना किसी समर्थन के उन्हें उनकी स्थिति पर छोड़ दिया गया है। सरकारों को हमारे किसानों और कृषि की रक्षा के लिए काम करना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले बीते हफ्ते कलपेट्टा में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय के पास एसएफआई कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च निकाला था,जिसमें जंगलों के आसपास इको-सेंसिटिव जोन के मुद्दे पर राहुल गांधी की निष्क्रियता का आरोप लगाया गया था। जब ये मार्च राहुल गांधी के कार्यालय के पास पहुंचा तब हिंसा शुरू हो गई। जिसमें कथित तौर पर कार्यकर्ताओं के एक समूह ने लोकसभा सदस्य के कार्यालय में प्रवेश किया और उसमें तोड़फोड़ कर दी।
गौरतलब है कि कांग्रेस (Congress) की ओर से हमले को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर आरोप लगाया गया था कि मुख्यमंत्री (Chief Minister Pinarayi Vijayan) की पूरी जानकारी में वायनाड (Wayanad) के सांसद कार्यालय में तोड़फोड़ की गई थी। दूसरी तरफ इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए सीएम पिनाराई विजयन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी। मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने के साथ ही कलपेट्टा के सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी किया गया था।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न…
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…