Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kerala: लोक सेवा आयोग परीक्षा ‘मां-बेटे’ का कमाल, एक साथ पास किया ‘PCS’ एग्जाम

Kerala: लोक सेवा आयोग परीक्षा ‘मां-बेटे’ का कमाल, एक साथ पास किया ‘PCS’ एग्जाम

Kerala: तिरुवनंतपुरम। देश कई राज्यों से अक्सर सफलता की ऐसी प्रेरक कहानियां सामने आती है, जो मीडिया में सुर्खिया बनती है। आपने भी ऐसी कई कहानियों को जीवन में जरूर पढ़ा होगा। लेकिन केरल के मलप्पुरम में रहने वाले एक मां-बेटे के सफलता की ये दिलचस्प कहानी तमाम कहानियों से हटके है। राज्य के मलप्पुरम […]

Advertisement
Kerala: लोक सेवा आयोग परीक्षा ‘मां-बेटे’ का कमाल, एक साथ पास किया ‘PCS’ एग्जाम
  • August 10, 2022 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Kerala:

तिरुवनंतपुरम। देश कई राज्यों से अक्सर सफलता की ऐसी प्रेरक कहानियां सामने आती है, जो मीडिया में सुर्खिया बनती है। आपने भी ऐसी कई कहानियों को जीवन में जरूर पढ़ा होगा। लेकिन केरल के मलप्पुरम में रहने वाले एक मां-बेटे के सफलता की ये दिलचस्प कहानी तमाम कहानियों से हटके है।

राज्य के मलप्पुरम की निवासी 42 वर्षीय मां बिंदू और उसके 24 वर्षीय बेटे विवेक ने एक साथ लोक सेवा आयोग (PCS) की परीक्षा पास की है। अपनी इस सफलता से ये मां-बेटे की जोड़ी इस वक्त मीडिया में छाई हुई है।

बेटे की किताब ने किया प्रेरित

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बिंदु ने बताया कि जब उनका बेटा विवेक दसवीं कक्षा में पढ़ता था, उसी दौरान उन्होंने बेटे की किताबों को पढ़ना शुरू किया। इसी पढ़ाई ने उन्हें आगे चलकर लोक सेना आयोग (PCS) की परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।

एक साथ ज्वॉइन किया कोचिंग

बिंदु आगे कहती है कि उन्होंने बेटे के साथ कोचिंग में दाखिला लिया था। दोनों ने एक साथ ही लगभग अपनी पूरी तैयारी की। वे दोनों एक साथ बैठकर पढ़ाई किया करते थे।

 

बेटे ने मां को दिया सफलता का श्रेय

बिंदु के बेटे विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय मां को दिया है। अपने माता-पिता के बारे में गर्व से बताते हुए विवेक ने कहते है कि मेरी मां ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। मेरे पिता ने हमारे लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की थी। हमारे शिक्षकों से हमें बहुत प्रोत्साहन मिला था।

इस वक्त आंगनवाड़ी शिक्षिका हैं बिंदु

लोक सेवा की परीक्षा पास करने वाली बिंदु पिछले 10 वर्षों से आंगनवाड़ी शिक्षिका हैं। विवेक ने मां का बारे में आगे बताया कि वो हमेशा पढ़ाई नहीं कर पाती थी। ड्यूटी के बाद समय मिलने पर ही वो पढ़ाई कर पाती थी।

बता दें कि बिंदु ने लास्ट ग्रेड सर्वेंट परीक्षा पास की है। उनकी रैंक 92 आई हैं। वहीं उनके बेटे विवेक ने अपर श्रेणी लिपिक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विवेक की 38वीं रैंक आई है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement