Kerala Plane Crash: केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल हादसे में जान गंवाने वाला एक यात्री कोरोना पॉजिटिव निकला है. मृतक यात्री के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है. बता दें कि बीत शाम हुए विमान हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की जान चली गई थी. वहीं सैंकड़ों लोग घायल हो गए थे. वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझिकोड आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान रनवे पर फिसल गया जिससे यह बड़ा हादसा हुआ.
केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि 45 वर्ष के यात्रा सुशीर वायर्थ का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. सैंपल जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चला कि मृतक यात्री कोरोना संक्रमित था. अब एयरपोर्ट में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सारे लोगों को सेल्फ क्वारंटीन किया जा रहा है. उन सबके सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा. स्वास्थ मंत्री ने कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जितने भी लोग शामिल हुए थे वे सब स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होने वाले लोग स्वास्थ्य विभाग के 1056, 0471, 2552056, कंट्रोल रूम-0483 2733251, 2733252, 0495 2376063, 2371471, 2373901 हेल्पलाइन नंबरो पर संपर्क करके जानकारी दे सकते हैं ताकि उनके सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जा सके. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दावे पर यकीन करें तो एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्लेन कोझीकोड हवाई अड्डे पर रनवे से लगभग 1000 मीटर पहले ही टैक्सी वे के पास टकरा गया था.
पीएम ने कहा कि 2024 का आखिरी चरण चल रहा है और देश 2025 की…
भीड़ को आगे बढ़ता देखकर पुलिस को आशंका हुआ कि उपद्रवी हिंदू एरिया में भी…
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि पिछले कुछ…
कुछ युवक ठेके पर शराब पीने आए थे। इसी दौरान उनमें से एक को हार्ट…
सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे…
शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि विरोधी मेरे रिटायरमेंट का समय न बताएं। …