नई दिल्लीः केरल हाईकोर्ट ने अपने दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट प्रदर्शित किया था। सुप्रीम कोर्ट के चेयरमैन ने भी घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं। निकाले गए दो अधिकारियों में से […]
नई दिल्लीः केरल हाईकोर्ट ने अपने दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट प्रदर्शित किया था। सुप्रीम कोर्ट के चेयरमैन ने भी घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं। निकाले गए दो अधिकारियों में से एक असिस्टेंट रजिस्ट्रार है और दूसरा कोर्ट कीपर है।
बता दें केरल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने जानकारी दी कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। दोनों बर्खास्त अधिकारियों को सभी सरकारी सुविधाएं, जिनमें उनका आई कार्ड भी शामिल है फिलहाल लौटाने का निर्देश दिया गया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने रजिस्ट्रार विजिलेंस को मामले के विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के लिए बता दें केरल हाईकोर्ट के ऑडिटोरियम में गणतंत्र दिवस के मौके पर बीते शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आरोप है कि इसी कार्यक्रम में आरोपी अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक कंटेंट प्रदर्शित किया था।
यह भी पढ़ें- http://I.N.D.I.A: बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम से विपक्षी गठबंधन परेशान, स्टालिन ने कही यह बात