Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kerala Akshaya AK-385 Lottery Results 2019: अक्षय लॉटरी एके 385 रिजल्ट आज, केरल लॉटरी डिपार्टमेंट की वेबसाइट @keralalotteries.com पर करें चेक

Kerala Akshaya AK-385 Lottery Results 2019: अक्षय लॉटरी एके 385 रिजल्ट आज, केरल लॉटरी डिपार्टमेंट की वेबसाइट @keralalotteries.com पर करें चेक

Kerala Akshaya AK-385 Lottery Results 2019: केरल लॉटरी डिपार्टमेंट आज बुधवार शाम 4 बजे तक Akshay Lottery AK-385 का रिजल्ट जारी कर देगा. अक्षय लॉटरी का रिजल्ट देखने के लिए केरल लॉटरी डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट @keralalotteries.com पर लॉग इन कर सकते हैं. केरल लॉटरी की अक्षय लॉटरी एके-385 में पहला इनाम 60 लाख रुपये का है.

Advertisement
Kerala Akshaya AK-385 Lottery Results 2019
  • March 6, 2019 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

तिरुवनंतपुरम. Kerala Akshaya AK-385 Lottery Results 2019: केरल लॉटरी डिपार्टमेंट के अक्षय एके-385 लॉटरी रिजल्ट बुधवार को 3 बजे से जारी होना शुरू होंगे. शाम 4 बजे तक Akshaya AK-385 Lottery के पूरे रिजल्ट आ जाएंगे. आप केरल लॉटरी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर जाकर Akshaya lotterr result देख सकते हैं. अक्षय एके-385 लॉटरी का पहला इनाम 60 लाख रुपये, दूसरा 5 लाख रुपये और तीसरा इनाम 1 लाख रुपये है. साथ ही अक्षय एके-385 लॉटरी में 8,000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा.

अक्षय लॉटरी एके 385 यहां निकलेगा ड्रा-
Kerala Akshaya Lottery के ड्रा आयोजन केरल लॉटरी डिपार्टमेंट तिरुवंतपुरम स्थित गोर्की भवन ऑडिटोरियम में करेगा. गोर्की भवन में ड्रा दोपहर 3 बजे से शुरू किया जाएगा. शाम 4 बजे तक सभी विनर्स घोषित कर दिए जाएंगे.

केरल अक्षय लॉटरी एके 385 का इनाम ऐसे करें क्लैम-
अक्षय लॉटरी एके-385 के विनर्स केरल सरकार के ऑफिशियल गजट में अपना लॉटरी नंबर वैरिफाई करें. इसके बाद रिजल्ट के 30 दिन के भीतर केरल लॉटरी विभाग में विनर्स अपना टिकट और आईडी प्रूफ दिखाकर इनाम की राशि क्लैम कर सकते हैं.

गौरतलब है कि केरल सरकार का केरल लॉटरी विभाग समय-समय पर लॉटरी का आयोजन करता है. विभाग की ओर से ओणम, क्रिसमस और दशहरा आदि त्योहारों पर बंपर लॉटरी भी निकाली जाती है. इसके अलावा मानसून और समर बंपर के जरिए दो सीजनल जैकपॉट भी निकाले जाते हैं. हजारों लोग इन लॉटरी में अपनी किस्मत आजमाते हैं.

Kerala Youth Congress Workers Death: केरल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत पर राहुल गांधी बोले- जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक आराम नहीं

Kerala Akshaya Lottery AK-379 Results: केरल अक्षय लॉटरी एके-379 का रिजल्ट घोषित, यहां देखें नतीजे

Tags

Advertisement