तिरुवनन्तपुरम। केरल में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर रातोंरात करोड़पति बन गया। श्रीवराहम के रहने वाले अनूप की 25 करोड़ रूपये की ओणम बंपर लॉटरी लगी है। लॉटरी लगने के बाद अनूप और उनके परिवार को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हें 25 करोड़ रूपये मिलने वाले हैं।
बता दें कि 25 करोड़ की लॉटरी लगने के एक दिन पहले ही अनूप ने 3 लाख रूपये का कर्ज लिया था। इन पैसों से वो मलेशिया जाकर शेफ की नौकरी करना चाहते थे, लेकिन दूसरे दिन ही उन्हें 25 करोड़ रूपये की लॉटरी लग गई।
अनूप ने लॉटरी लगने के बाद बताया कि उन्होंने शनिवार को टी-750605 नंबर का लॉटरी टिकट खरीदा था। उन्होंने जिस एजेंसी से ये टिकट खरीदा था, वहां पर मौजूद कर्मचारियों को बताया था कि इस नंबर वाला टिकट उनकी पहली पंसद नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए अनूप ने बताया कि अब वो मलेशिया नहीं जाएंगे। कर्ज के सवाल पर कहा कि बैंक ने कर्ज के लिए फोन किया था मगर उन्होंने मना कर दिया, मैंने बता दिया कि अब मुझे कर्ज की जरूरत नहीं है।
अनूप ने बताया है कि वो पिछले लगभग 22 सालों से लॉटरी के टिकट खरीद रहे हैं। जिसमें उन्हें अब तक पांच हजार से ज्यादा नहीं मिले थे। लॉटरी जीतने पर अनूप ने कहा कि उन्हें जीतने की आशा नहीं थी इसीलिए वो टीवी पर कभी लॉटरी के नतीजे नहीं देखते थे। लेकिन जब उन्हें पता चला कि वो जीत गए हैं, तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ।
लॉटरी के पैसों पर अनूप ने कहा कि वो जीते हुए पैसों से सबसे पहले अपना घर बनाएंगे और कर्ज चुकता करेंगे। इसके साथ ही वो केरल में होटल के क्षेत्र में कुछ शुरू करेंगे। अनूप ने बताया कि वो मुश्किल समय में साथ रहने वाले रिश्तेदारों की भी इन पैसों से मदद करेंगे।
Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…