Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाढ़ की चेतावनी से फिर थर्राया केरल, पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी

बाढ़ की चेतावनी से फिर थर्राया केरल, पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी

हाल ही में बाढ़ का कहर झेल चुके केरल में एक बार फिर मुसीबत आ सकती है. इसी को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य के 5 जिलों में लगाया यलो अलर्ट जारी कर दिया है.

Advertisement
  • September 24, 2018 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लंबे समय तक बाढ़ के कहर झेल चुके केरल पर एक बार और संकट आ सकता है. पिछली बारिश की दिक्कतों से अभी उबरने की कोशिश में लगे केरल को लेकर मौसम विभाग ने 25 सितंबर और 26 सितंबर के लिए राज्य के 5 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि ये यलो अलर्ट उन्हीं क्षेत्रों में जारी किया गया है जहां भारी तबाही मची थी. मौसम विभाग के इस अलर्ट ने एक बार फिर केरल वासियों को डरा दिया है. साथ ही केरल के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यलो वार्निंग ने जिले के सभी तंत्रों को अलर्ट पर रहने की चेतावनी जारी की है

जहां 25 सितंबर को इडुक्‍की, वयनाड, पत्तनमत्तिट्टा जिलों को अलर्ट पर रहना है वहीं पालाक्काड, इडुक्‍की और त्रिशूर में 26 सितंबर को भी अलर्ट रहेगा. दरअसल इन इलाकों में तेज बारिश की संभावना है. केरल सीएमओ ने जानकारी दी है कि मौसम विभाग के अनुसार 64 मिलीमीटर से लेकर 124 मिलीमीटर बारिश हो सकती है.

बता दें कि उधर हिमाचल प्रशासन ने भी रविवार को हुई तेज बारिश के कारण राज्य के कुल 8 जिलों में 24 सितंबर को स्‍कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. ये सभी पहाड़ी क्षेत्रों में आते हैं. इन जिलों में कुल्‍लू, चंबा, कांगरा, किन्‍नौर, सिरमौर, बिलासपुर,मंडी और शिमला शामिल हैं.

बीजेपी कार्यकर्ता ने डाली पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की आपत्तिजनक फोटो, गिरफ्तार

इस मॉनसून बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने केरल सहित 10 राज्यों में मचाई तबाही, 1400 से ज्यादा लोगों की जान गई

Tags

Advertisement